पुलिस के अनुसार प्रयागराज की ओर से टाटा सफारी (यूपी 65 डीएन 0072) वाराणसी की ओर आ रही थी।मिर्जामुराद फ्लाईओवर पार करते ही तेज रफ्तार सफारी कार हाइवे पर खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में टकरा गई।टक्कर लगते ही इंजन के पास से धुंआ निकलने लगा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शीशा तोड़ लंका के सीरगोवर्धनपुर निवासी चालक सच्चिदानंद यादव, सिगरा के बादशाहबाग निवासी आदर्श अग्रवाल तथा लंका के तारापुर निवासी सुधांशु राय को बाहर निकाल जीप से आनन-फानन में राजातालाब के निकट निजी अस्पताल ले गए।
रात में फायर बिग्रेड की गाड़ी एक घण्टे बाद जब तक मौके पर पहुंची कार जलकर खाक हो गयी थी। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन समेत भाग निकला। वहीं आग लगने की वजह से रास्ते पर काफी देर तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा। वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से आधी रात के बाद आग पर काबू पाया गया और यातायात संचालन बहाल किया गया।
वाराणसी,अमन यात्रा। मिर्जामुराद कस्बा के निकट बंगला चट्टी पर बुधवार की रात 11 बजे किसान इंटर कालेज के सामने हाइवे पर ट्रक के पिछले हिस्से में टकराने के बाद टाटा सफारी में आग लग गई। संयोग अच्छा रहा कि सफारी कार के घायल चालक को बाहर निकाल लिया गया था। चालक सच्चिदानंद यादव समेत आदर्श अग्रवाल व सुधांशु राय नामक तीन घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले आग का गोला बनी सफारी गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना से कुछ देर तक हाइवे पर यातायात भी प्रभावित रहा।