कानपुर

विकलांग प्रार्थी ने लेटकर की गुहार, जिलाधिकारी ने दिलाया तत्काल न्याय

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील नर्वल में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

कानपुर नगर : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील नर्वल में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे।

अनुपस्थित अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश

संपूर्ण समाधान दिवस में एसएचओ साढ़ की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन रोकने के भी आदेश जारी किए। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि सभी को समयबद्ध और पारदर्शी न्याय मिले। जिम्मेदारी से बचने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

विकलांग प्रार्थी की समस्याओं का तत्काल समाधान

ग्राम नरोड़ा निवासी पूर्णतः विकलांग प्रार्थी दिलीप ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। जिलाधिकारी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्हें तत्काल दिव्यांग पेंशन, विकलांगता प्रमाण पत्र और अंत्योदय राशन कार्ड जारी करवाया। साथ ही, उनकी दोनों बेटियों पायल और नैंसी को महिला एवं बाल कल्याण विभाग की स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ दिलाने के लिए खाता खुलवाया गया। इस पर प्रार्थी दिलीप ने खुशी व्यक्त की।

अन्य प्रार्थियों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई

  • गुड़िया (पत्नी स्वर्गीय प्रदीप) की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी सरसौल और एसएचओ साढ़ को जांच के लिए टीम भेजने के निर्देश दिए गए।
  • महावीरा देवी (पत्नी राकेश कुमार) की शिकायत पर उप जिलाधिकारी नर्वल को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए गए।
  • रामदेवी (पत्नी स्वर्गीय राम प्रताप) के मामले में प्रभारी निरीक्षक और एसएचओ साढ़ को संयुक्त टीम बनाकर समाधान करने के निर्देश दिए गए।
  • इंद्रजीत (पुत्र पन्नालाल) की शिकायत का तत्काल लेखपाल और वसूली अधिकारी द्वारा निस्तारण किया गया।

कुल प्रकरणों का विवरण

आज के संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 113 प्रकरण सुने गए, जिनमें:

  • राजस्व विभाग के 60 प्रकरण
  • पुलिस विभाग के 26 प्रकरण
  • ब्लॉक के 13 प्रकरण
  • समाज कल्याण विभाग के 04 प्रकरण
  • जलकल विभाग के 05 प्रकरण
  • निबंधन के 03 प्रकरण
  • राशन के 01 प्रकरण
  • स्वास्थ्य विभाग के 01 प्रकरण

जिलाधिकारी ने सभी प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश के साथ सौंपा।

उपस्थित अधिकारीगण

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, डीसीपी ट्रैफिक पूर्वी रविंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त, उप जिलाधिकारी नर्वल विवेक मिश्रा, जिला पंचायती राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस तरह, संपूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से जिला प्रशासन ने जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात: भाई ने पैसों के लिए की मां की हत्या,आरोपी फरार

राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…

12 hours ago

रनिया के कॉलेज में ‘मिशन शक्ति’ की गूंज: छात्रों को बताया साइबर अपराध से लड़ने का तरीका

कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…

14 hours ago

रनियां: बंद पड़ी फैक्ट्री में मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका

कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…

14 hours ago

उर्वरक केंद्रों पर उप कृषि निदेशक का छापा, खाद वितरण में गड़बड़ी पर लगाई फटकार

कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…

14 hours ago

पुखरायां में छात्र ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…

14 hours ago

रसूलाबाद में लाखों की चोरी: घर में सेंधमारी कर उड़ाए जेवर और नगदी

कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…

14 hours ago

This website uses cookies.