कानपुर नगर : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील नर्वल में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे।
संपूर्ण समाधान दिवस में एसएचओ साढ़ की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन रोकने के भी आदेश जारी किए। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि सभी को समयबद्ध और पारदर्शी न्याय मिले। जिम्मेदारी से बचने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम नरोड़ा निवासी पूर्णतः विकलांग प्रार्थी दिलीप ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। जिलाधिकारी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्हें तत्काल दिव्यांग पेंशन, विकलांगता प्रमाण पत्र और अंत्योदय राशन कार्ड जारी करवाया। साथ ही, उनकी दोनों बेटियों पायल और नैंसी को महिला एवं बाल कल्याण विभाग की स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ दिलाने के लिए खाता खुलवाया गया। इस पर प्रार्थी दिलीप ने खुशी व्यक्त की।
आज के संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 113 प्रकरण सुने गए, जिनमें:
जिलाधिकारी ने सभी प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश के साथ सौंपा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, डीसीपी ट्रैफिक पूर्वी रविंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त, उप जिलाधिकारी नर्वल विवेक मिश्रा, जिला पंचायती राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस तरह, संपूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से जिला प्रशासन ने जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के सिसाही गांव में…
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यापारी से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने…
कानपुर देहात के सार्वजनिक इंटर कॉलेज, सुनवरसा मैथा के प्रांगण में 3 जुलाई 2025 को…
पुखरायां।कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाए जाने…
पुखरायां।कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद के बड़ौदा ग्रामीण बैंक में एक बुजुर्ग किसान के साथ 90…
This website uses cookies.