विकसित उत्तर प्रदेश संकल्प बैठक में महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण पर जोर
बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान ने की।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंचायत सचिव व स्व-सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुईं।
पुखरायां,कानपुर देहात। मलासा विकासखंड परिसर में मंगलवार को विकसित उत्तर प्रदेश संकल्प बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएवी डिग्री कॉलेज कानपुर के पूर्व प्रोफेसर निरंकार प्रसाद तिवारी ने कहा कि महिलाओं और युवाओं को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना ही उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित बनाने की दिशा में सबसे अहम कदम है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया यह संकल्प तभी सफल होगा जब समाज का हर वर्ग आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से मजबूत होगा। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान ने की।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंचायत सचिव और समूह की महिलाओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी संजय कन्नौजिया, मनोज कुमार, सचिव रवि प्रताप सिंह, सचिव ज्योति रत्ना, अर्जुन सिंह, अमरेश कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामू संखवार, हमीद, लालू सचान, त्रिलोकी नाथ, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र, जिलेदार, चंद्रशेखर द्विवेदी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा सविता, रुचि त्रिपाठी, निर्मला, सीता, ऊषा देवी, अनीता समेत कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। यह संकल्प बैठक ग्राम्य क्षेत्रों में विकास को गति देने और महिला व युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल साबित हुई।
ये भी पढ़े- डीपीएड बीपीएड डिग्रीधारी शिक्षकों पर लटकी तलवार, टेट परीक्षा में नहीं हो सकते सम्मिलित
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.