विकसित भारत संकल्प यात्रा का मलासा विकासखंड के मुंडेरा गांव में गर्मजोशी से स्वागत किया गया
प्रधानमंत्री की विकसित भारत संकल्प यात्रा का रविवार को मलासा विकासखंड के मुंडेरा गांव में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।इस अवसर पर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। प्रधानमंत्री की विकसित भारत संकल्प यात्रा का रविवार को मलासा विकासखंड के मुंडेरा गांव में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।इस अवसर पर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।विकासखंड के मुंडेरा गांव में मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र सचान के नेतृत्व में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
।इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने अपने अपने स्टॉल लगाकर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य हेतु पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर काम कर रही है।प्रधानमंत्री का उद्देश्य है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।उन्होंने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भी लोगों को मोदी सरकार का समर्थन करने की अपील की।
इस अवसर पर लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र वितरित किए गए।ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान ने लाभार्थियों को योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र वितरित किए।जिन्हें पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।इस मौके पर मंडल महामंत्री दीपक सेन,पंकज सचान,शिवप्रसाद मिश्रा,राजेश अवस्थी,शाखा प्रबंधक बीपीयूपी सर्वेश कुमार,बैंक मित्र शिशुपाल सिंह,राजस्वकर्मी प्रतीक बाजपेई,ज्ञानेंद्र सचान,ग्राम प्रधान धीरज सचान सहित लाभार्थी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.