G-4NBN9P2G16

विकासखंड मलासा में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में विकास कार्यों पर की गई चर्चा

विकासखंड मलासा सभागार में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत समिति की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में भोगनीपुर विधानसभा से विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। विकासखंड मलासा सभागार में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत समिति की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में भोगनीपुर विधानसभा से विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान ने कहा कि क्षेत्र पंचायत का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता होगी।विकासखंड को मॉडल विकास खंड बनाने में सभी कर्मचारियों का सहयोग आवश्यक है।मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने क्षेत्र पंचायत से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा योजना रोजगार की गारंटी देती है।मनरेगा  योजना के चलते गांवों का विकास होता है।

नाली,इंटरलॉकिंग, आरसीसी,पौधरोपण के माध्यम से गांवों में नई क्रांति आई है।बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,वृक्षारोपण,प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि कानपुर देहात में सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया है।इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

वहीं बैठक के दौरान तमाम विभाग के अधिकारी,कर्मचारी नदारद रहे।इस पर कैबिनेट मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुए मुख्य विकास अधिकारी से कहा  कि ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारियों,कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब करते हुए उनका एक दिन का वेतन कटौती की संस्तुति की जाए।

प्रधान संघ अध्यक्ष हरजीत सिंह यादव ने मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर ग्राम पंचायत संबंधी समस्याओं पर चर्चा की।उन्होंने ग्राम पंचायत का राज्य वित्त व केंद्रीय वित्त का मजदूरी का भुगतान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नरेगा से आदेशित करने,ग्राम पंचायतों में तैनात वर्तमान सचिवों के द्वारा समय पर भुगतान न करने तथा उनके द्वारा भुगतान पर 15 प्रतिशत की मांग करने,राज्य वित्त/चौदहवें वित्त से हो रहे कार्यों का रनर भुगतान करवाए जाने,ग्राम सभाओं में पानी की टंकियों के अधूरे कार्यों व टूटी नालियों को कार्यदायी संस्था के द्वारा पूरा कराने संबंधी समस्याओं पर चर्चा की।कार्यक्रम का संचालन पंचायत सचिव मो जावेद ने किया।

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी कुमारी संजू सिंह,प्रभारी चिकित्साधिकारी देवीपुर डॉक्टर विकास कुमार,पंचायत सचिव बोस्की शर्मा,धीरू यादव,प्राची सचान,ग्राम प्रधान मो नफीस,महमूद हसन,चंद्रशेखर द्विवेदी,विनोद नायक,दीपेंद्र सिंह,त्रिलोकी नाथ,जीतेंद्र कुमार,धीरज सचान,वीरेंद्र सिंह,पंकज सचान,राधा सविता,सियाराम काका,जीतेंद्र सचान,दिलीप शंकर दिवाकर आदि मौजूद रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

शिक्षकों को न बनाएं राजनीतिक खेल का मोहरा

आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More

13 minutes ago

बिग ब्रेकिंग: आयकर रिटर्न भरने के लिए आज एक और मौका

नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More

23 minutes ago

कानपुर देहात में वैना नहर में मिले युवक के शव के पोस्टमार्टम में सनसनीखेज खुलासा

पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More

13 hours ago

कानपुर देहात में गुमशुदा महिला सकुशल बरामद,किया गया परिजनों के सुपुर्द

पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More

13 hours ago

कानपुर देहात में रविवार से लापता दो किशोरियों के मामले में पुलिस के हांथ खाली

पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More

15 hours ago

पचास वर्षीय युवक लापता परिजन परेशान पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर

कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More

15 hours ago

This website uses cookies.