विकासखंड में एक अलग पहचान बनाएं पीएम श्री विद्यालयों के शिक्षक : बीएसए
जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के 18 और माध्यमिक शिक्षा विभाग के एक पीएम श्री विद्यालय के प्रधानाध्यापक और 4 विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के क्षमता संवर्धन और सतत व्यावसायिक विकास हेतु एकदिवसीय कार्यशाला विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन के दिशा निर्देशन में संपन्न हुई।

- पीएम श्री विद्यालयों के शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला विकास भवन में संपन्न
कानपुर देहात। जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के 18 और माध्यमिक शिक्षा विभाग के एक पीएम श्री विद्यालय के प्रधानाध्यापक और 4 विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के क्षमता संवर्धन और सतत व्यावसायिक विकास हेतु एकदिवसीय कार्यशाला विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन के दिशा निर्देशन में संपन्न हुई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने पीएमश्री विद्यालय के शिक्षकों से अपने विद्यालय को विकास खंड में एक आदर्श विद्यालय स्थापित करते हुए अलग पहचान बनाने की अपील की। माननीय प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकता वाली इस योजना के माध्यम से सरकार का प्रयास है कि विद्यालय को प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल के मैदान, डिजिटल कक्षा कक्ष आदि की स्थापना कर मूलभूत सुविधाओं से लैस किया जाए।
वहीं शिक्षकों को चाहिए कि शासन द्वारा निर्धारित लब्धि स्तर को पूरा करते हुए बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जाए। एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने बताया कि पीएम श्री विद्यालय छह मूलभूत संकल्पनाओं विद्यालय और छात्रों का आकलन, बाल उपयोगी अवस्थापना सुविधाएं, समावेशी शिक्षा और लैंगिक समानता, मानव संसाधन का सदुपयोग और नेतृत्व, विद्यालय का कुशल संचालन व प्रबंधन, छात्रों और अभिभावकों के संतुष्टीकरण पर आधारित है।
खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ने वित्तीय प्रबंधन, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकृष्ण प्रेमी ने व्यावसायिक प्रशिक्षण और पंख पोर्टल, एसआरजी संत कुमार दीक्षित ने प्री प्राइमरी शिक्षा, एसआरजी अजय कुमार गुप्ता ने ग्रीन स्कूल क्लीन स्कूल, डीसी सौरभ श्रीवास्तव ने गुणवत्ता शिक्षा, डीसी अमित कुमार दीक्षित ने निर्माण संबंधी, डीसी अरुणेश सचान ने बालिका शिक्षा, डीसी अश्वनी आनंद द्वारा समेकित शिक्षा, डीसी विनय विश्वकर्मा द्वारा डाटा प्रबंधन और यू डाइस पोर्टल संबंधित प्रस्तुतिकरण दिया। इस दौरान प्रमोद कुमार पांडेय, प्रताप भानु सिंह गौर, बृजेश सिंह राजावत, संदीप यादव, राघवेंद्र सिंह, कंचन यादव, कंचन कामिनी, जफर अख्तर, राजेश सिंह, हिमांशु गुप्ता विकास द्विवेदी, नवनीत, मनोज, अतुल शुक्ला, अतुल यादव आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.