विकासखंड सरवन खेड़ा के अंतर्गत उजाला प्रेरणा संकुल समिति क्लस्टर सरवनखेड़ा की बैठक।
विकासखंड सरवन खेड़ा के अंतर्गत उजाला प्रेरणा संकुल समिति क्लस्टर सरवनखेड़ा की बैठक आदरणीय डीसी सर श्री गंगाराम जी की अध्यक्षता में की गई बैठक में जिला मिशन प्रबंधक मोहम्मद तौकीर आलम जी, श्री बृजेश जी, श्रीमती पूजा जी ,सहायक विकास अधिकारी श्री विमल सचान जी, ब्लॉक मिशन मैनेजर श्री सुमित जी, गरिमा जी, पूनम जी एवं संकुल समिति के पदाधिकारी तथा ग्राम संगठन के पदाधिकारी उपस्थित हुए
अमन यात्रा ब्यूरो। विकासखंड सरवन खेड़ा के अंतर्गत उजाला प्रेरणा संकुल समिति क्लस्टर सरवनखेड़ा की बैठक आदरणीय डीसी सर श्री गंगाराम जी की अध्यक्षता में की गई बैठक में जिला मिशन प्रबंधक मोहम्मद तौकीर आलम जी, श्री बृजेश जी, श्रीमती पूजा जी ,सहायक विकास अधिकारी श्री विमल सचान जी, ब्लॉक मिशन मैनेजर श्री सुमित जी, गरिमा जी, पूनम जी एवं संकुल समिति के पदाधिकारी तथा ग्राम संगठन के पदाधिकारी उपस्थित हुए।
डीसी सर के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए कि संकुल समिति का संचालन एवं बैठक नियमित रूप से किया जाए लेखा-जोखा नियमित रूप से किया जाए निष्क्रिय पदाधिकारी को निष्कासित किया जाए साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ग्राम संगठन की बैठक ब्लॉक मिशन मैनेजर एवं सहायक विकास अधिकारीआईएसबी करें निष्क्रिय सदस्यों को निष्कासित कर उनके स्थान पर सक्रिय सदस्यों को शामिल करें जो नियमित रूप से संकुल समिति की बैठकों में उपस्थित हो सके। जिला मिशन प्रबंधक आदरणीय तौकीर साहब जी के द्वारा संकुल समिति एवं ग्राम संगठन के सफल संचालन से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं संकुल समिति तथा ग्राम संगठन का लाभ कैसे हो इसके भी गुण बताए गए। जिला मिशन प्रबंधक श्रीमती पूजा जी के द्वारा आजीविका के क्षेत्र में महिलाएं कैसे बढ़े रोजगार कैसे करें विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।