G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात : जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित विभागों को विकास कार्यों में तेजी लाने और लक्ष्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपनी योजनाओं की नियमित समीक्षा करें और लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि आवंटित लक्ष्यों को प्राप्त करने के साथ-साथ योजनाओं से संबंधित त्रुटि रहित आंकड़े पोर्टल पर अपलोड किए जाएं।
विभागवार निर्देश:
निर्माण कार्यों पर जोर:
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं निर्धारित समय सीमा में मानकों का पालन करते हुए कार्यों को पूरा करें।
पर्यटन विभाग को निर्देश:
पर्यटन विभाग को निर्माणाधीन कार्यों को मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, ड्रग वेयर हाउस के कार्यदायी संस्था के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
आईजीआरएस की समीक्षा:
आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में संतुष्टि परक निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर शिकायतकर्ता से बात करके किया जाए और उनके फीडबैक को प्राथमिकता दी जाए।
बैठक में उपस्थित अधिकारी:
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, डीएफओ एके द्विवेदी, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र कुमार, उप निदेशक कृषि राम बचन राम, अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रतिभा सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों से समन्वय बनाकर कार्य करने और जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का आह्वान किया।
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान कस्बे में एक 16 वर्षीय किशोर ने… Read More
कानपुर देहात: अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया और रूरा नगर पंचायत को जल निकासी… Read More
कानपुर देहात: जिले के सैंथा स्थित जनतंत्र इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कुमार मिश्रा का चयन… Read More
कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव रतवा मौजा नाही जूनिया से बीती रविवार से लापता दो नाबालिक सगी… Read More
This website uses cookies.