कानपुर देहात,अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने विकास भवन में एक बाबू की तैनाती में अनियमितत्ता का आरोप लगा जांच की मांग की है। मंडलायुक्त को पत्र भेजा गया है। महासंघ के संयुक्त मंत्री रविंद्र कुमार मधुर ने मंडलायुक्त से शिकायत करते हुए बताया कि शासनादेश का उल्लंघन कर दूसरे विभाग के बाबू को दूसरे विभाग में लगा दिया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में तैनात तीन बाबुओं में दो बाबुओं को दूसरे विभागों में संबद्ध कर शासनादेश का उल्लंघन किया जा रहा है। जिला विकास अधिकारी कार्यालय के बाबू सुनील कुमार को जिला विकास कार्यालय से हटाकर अवैध ढंग से जिला पंचायत राज अधिकारी के यहां लगा दिया गया। क्लस्टर के अनुसार गांव पंचायतों के सचिवों का आवंटन न करके पैसे लेकर पंचायत दी जा रही है।
वही उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय संयुक्त मंत्री रविन्द्र कुमार मधुर ने कहा कि सम्बद्ध कर्मचारी को विभाग में अनेकों लिपिक होने के महत्वपूर्ण कार्यों से दूर रखना चाहिए, क्योंकि सम्बद्ध कर्मचारी मूल विभाग का न होने के कारण कार्य मे गड़बड़ होने की आशंका रहती है। रविन्द्र कुमार मधुर ने कानपुर मण्डल के आयुक्त एंव जिलाधिकारी देहात को पञ भेजकर मांग किया,कि शासन के आदेशों का अनुपालन करवाकर अवैध रूप से सम्बद्ध लिपिक को हटाकर पंचायत राज का कार्य पंचायत कर्मचारियों से ही करवाया जाय, ताकि सरकार की छवि धूमिल न हो, और यदि तत्काल सम्बद्धता को समाप्त नहीं किया गया. उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है वरना कर्मचारी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.