सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। संसार के विघ्नों का विनाश करने वाले और प्राणी मात्र को शुभ प्रदान करने वाले भगवान गणेश की स्थापना 27 अगस्त को की जाएगी जिसके लिए नगर और आसपास जोरदार तैयारी चल रही है इतना ही नहीं जनपद के प्रमुख बाजार एवं मार्ग भगवान गणेश की छोटी बड़ी मूर्तियां से सज गए हैं।
शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश भगवान शंकर और पार्वती के पुत्र हैं जो संसार के सभी प्राणियों की पीड़ा को हरने वाले कहे जाते हैं। हालांकि अकबरपुर नगर में गणेश उत्सव की बहुत पुरानी परंपरा तो नहीं है लेकिन बीते दो दशकों से इस उत्सव में बढ़ोतरी हुई है। नगर के अनेक हिस्सों में गणेश मूर्ति की श्रद्धा और विश्वास के साथ स्थापना की जाती है जिसमें अमीर गरीब बड़े छोटे सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और आयोजन में कोई कमी ना रह जाए इसके लिए समितियां का गठन भी किया गया है जो प्रतिस्पर्धा में एक से बढ़कर एक करने का प्रयास करती है।
इसी क्रम में श्री सिद्धिविनायक मित्र मंडल अयोध्यापुरी की एक समिति है जो ऐतिहासिक अयोध्यापुरी मैदान में भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना बीते 12 वर्ष से कर रही है। समिति के एक प्रवक्ता अनूप त्रिपाठी गोरे ने बताया कि13 वें श्री गणेश महोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी है जिसके लिए मैदान की साफ सफाई और आवागमन के रास्ते ठीक किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त को भगवान श्री गणेश का आगमन एवं स्थापना होगी तथा 6 सितंबर को विसर्जन किया जाएगा और वही 8 सितंबर को प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।
इस सम्बन्ध में समिति के अध्यक्ष ऋषि पुरवार ने बताया कि स्थापना से लेकर विसर्जन तक प्रतिदिन निश्चित समय पर सुबह और शाम की आरती का आयोजन किया गया है साथ ही 27 अगस्त व 5 सितंबर को महिलाओं एवं बच्चों की रंगारंग कार्यक्रम तथा प्रतियोगिताएं रखी गई है। नगर पंचायत में अन्य स्थानों संजय नगर कलीगंज हरी गंज बाजार,कानपुर रोड,सिकंदरा रोड आदि में भी आयोजन के लिए उत्साह देखा जा रहा है।
रनियां। कानपुर - सिकंदरा हाईवे पर सोमवार की शाम तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक वृद्ध…
कानपुर देहात के थाना मूसानगर क्षेत्र में बगैर अनुमति के प्रतिबंधित प्रजाति के सागौन वृक्षों…
रनियां। गजनेर थाना क्षेत्र के बहावलपुर स्थित एक तेल डिपो के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में…
पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली परिसर में सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में संभ्रांत नागरिकों संग…
पुखरायां, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) ने संगठन को मजबूत करने…
कानपुर देहात। सिकंदरा थाना परिसर में सोमवार को तहसीलदार की अध्यक्षता में संभ्रांत नागरिकों संग…
This website uses cookies.