विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में परिषदीय बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकासखंड संदलपुर में ब्लॉक स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी आर्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिछियापुर, संदलपुर, कानपुर देहात में आयोजित की गई।

- संदलपुर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न
कानपुर देहात। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकासखंड संदलपुर में ब्लॉक स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी आर्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिछियापुर, संदलपुर, कानपुर देहात में आयोजित की गई। खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह एवं एसआरजी अनन्त त्रिवेदी की उपस्थिति में प्रातः 10:30 बजे से प्रश्न पत्र वितरण किया गया। 25 प्रश्नों को हल करने के लिए 45 मिनट का समय निर्धारित किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पिछले शनिवार को विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे कक्षा 6, 7 एवं 8 के 182 बच्चों ने ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। एसआरजी अनन्त त्रिवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत परिषदीय बच्चों में नन्हे वैज्ञानिक तलाशने का कार्य किया जा रहा है। नोडल एआरपी मोहम्मद शमी ने लिखित परीक्षा में टॉप 25 बच्चों से 5-5 बच्चों का ग्रुप बनाकर द्वितीय चरण की प्रतियोगिता कराई।
शाम को परिणाम घोषित करते हुए एआरपी गौरव सिंह राजपूत ने जनपद स्तर क्विज़ प्रतियोगिता के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय अंतापुर के अंशु बाबू, जेपी सिंघानिया हरपुरा की सुप्रिया पाल, कसोलर के आजाद अकना के आयुश का नाम घोषित किया। विजेता बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए। इस दौरान सर्वेश प्रजापति, दीपक कटियार, उपेंद्र कटियार, रामकुमार कटियार, विजय राठौर, जितेंद्र कुमार पांडेय, अमित द्विवेदी, मुकेश बाबू, राजेन्द्र सिंह, अवनीश शुक्ल, धर्मेन्द्र सिंह, प्रिया तिवारी, रोम्शी कटियार, सुदीक्षा पाण्डेय, बसन्त कटियार आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.