विज्ञान से समस्याओं का समाधान करें, नए आविष्कारों से दुनिया बदलें: संदीप बंसल
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर पुखरायां के संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल, पटेल चौक में एक शानदार विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

- स्वनिर्मित मॉडलों से बच्चों ने दिखाया कमाल, मुख्य अतिथियों ने की सराहना
- पुखरायां : विज्ञान दिवस पर संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल में भव्य प्रदर्शनी, छात्रों ने बटोरीं तालियां
कानपुर देहात। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर पुखरायां के संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल, पटेल चौक में एक शानदार विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संदीप बंसल और एसएन सिंह ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। विद्यालय के प्रबंधक आईबी सिंह और प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्राची सिंह के साथ अतिथियों ने छात्रों द्वारा तैयार किए गए नवाचारी मॉडलों का अवलोकन किया। बच्चों से उनके मॉडलों पर सवाल-जवाब कर उन्हें भविष्य में जन उपयोगी आविष्कारों के लिए प्रेरित किया गया।
सीवी रमन की खोज का उत्सव, बच्चों का जोश हाई
हर साल 28 फरवरी को भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसकी नींव मशहूर भौतिक विज्ञानी सीवी रमन ने ‘रमन प्रभाव’ की खोज से रखी थी। इस खोज के लिए उन्हें 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसी प्रेरणा को आगे बढ़ाते हुए स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रदर्शनी में बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल पेश किए, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया।
छात्रों के मॉडल बने आकर्षण का केंद्र
प्रदर्शनी में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 7 की अनुष्का, सोनल और तुबा ने ‘प्लास्टोस्कोप’, तृषा, हर्षिता और आरुषी ने ‘ग्रीन हाउस फार्मिंग’, शलिनी ने ‘वाटर डिस्पेंसर’, और बुसरा ने ‘मानव निकास प्रणाली’ का मॉडल प्रस्तुत किया। कक्षा 8 के हर्ष ने ‘सौर ऊर्जा से विद्युत उत्सर्जन’, काजमी और दिव्यांश ने ‘हाइड्रोलिक ब्रिज’, रिनि, आकृति, अनु, नंदिनी और अर्जुन ने ‘ऊर्जा कुशल स्मार्ट सिटी’ का मॉडल बनाकर सबको प्रभावित किया। कक्षा 2 के नन्हे विदित पटेल ने ‘ज्वालामुखी’ का मॉडल पेश कर तालियां बटोरीं। इन बेहतरीन मॉडलों के लिए बच्चों को मुख्य अतिथियों, प्रबंधक और प्रधानाध्यापिका ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
शिक्षकों ने बनाया प्रदर्शनी को यादगार
प्रदर्शनी को सफल बनाने में शिक्षक-शिक्षिकाओं अनुराधा, श्रुति सिंह, मयंक, अदिति सिंह, दीप्ती सचान, सपना और पारुल की मेहनत सराहनीय रही। प्रधानाचार्य श्रीमती प्राची सिंह ने सभी को बधाई दी और उनके प्रयासों की प्रशंसा की। यह आयोजन बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने का एक शानदार मंच साबित हुआ।
अतिथियों का संदेश: विज्ञान से बदलें दुनिया
मुख्य अतिथि संदीप बंसल ने अपने संबोधन में बच्चों के प्रयासों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “अपने आसपास की समस्याओं को पहचानें और विज्ञान के जरिए उनका सरल समाधान खोजें। पढ़ाई के साथ प्रयोग करें और नए आविष्कारों से दुनिया को बेहतर बनाएं।” वहीं, एसएन सिंह ने बच्चों को विज्ञान को रोजमर्रा की जिंदगी में अपनाने और जनता के लिए उपयोगी चीजें बनाने पर जोर दिया। प्रबंधक आईबी सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में ऐसे और आकर्षक कार्यक्रमों के आयोजन का वादा किया।
यह प्रदर्शनी न सिर्फ छात्रों के लिए प्रेरणादायक रही, बल्कि विज्ञान के प्रति उनकी जिज्ञासा को भी नई ऊंचाइयों तक ले गई।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.