वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत परगही बांगर ग्राम पंचायत में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा बगदोधी बांगर, कानपुर नगर द्वारा आज परगही बांगर ग्राम पंचायत में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कानपुर नगर: बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा बगदोधी बांगर, कानपुर नगर द्वारा आज परगही बांगर ग्राम पंचायत में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं डिजिटल बैंकिंग सेवाओं से जोड़कर वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY), जनधन खातों की शत-प्रतिशत कवरेज, री-केवाईसी एवं नामांकन की आवश्यकता, साथ ही डिजिटल लेनदेन हेतु UPI जैसी आधुनिक सुविधाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।
भारतीय रिज़र्व बैंक के मुख्य महाप्रबंधक एवं बैंकिंग लोकपाल श्री पी.एस. खौल ने भारत सरकार द्वारा संचालित विशेष संतृप्तिकरण अभियान की महत्ता बताते हुए योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित किया। इसी क्रम में आरबीआई लोकपाल अधिकारी श्री आदित्य ने री-केवाईसी की अनिवार्यता एवं बैंकिंग लोकपाल की भूमिका पर प्रकाश डाला।
अग्रणी जिला प्रबंधक आदित्य चंद्रा ने कहा – “हमारा लक्ष्य है कि देश का कोई भी नागरिक वित्तीय सेवाओं से वंचित न रहे। बैंकिंग सेवाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।”
वित्तीय समावेशन अधिकारी श्रीमती निधि राज ने बैंक मित्रों एवं बैंक सखियों की भूमिका बताते हुए कहा कि इनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं की पहुंच को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।
कार्यक्रम का सफल संचालन बैंक ऑफ बड़ौदा, बागदोधी बांगर शाखा प्रबंधक श्री विनय कुमार ने किया। उन्होंने बैंक की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी देकर ग्रामीण नागरिकों को उनका अधिकाधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी सहित अन्य बैंकों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में प्रतिभाग कर इसे सफल बनाया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.