G-4NBN9P2G16
दुर्गेश यादव, वाराणसी। 31जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे राजकीय विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य बी गौतम के सम्मान में रविवार को सेवानिवृत्त मुख्य विकास अधिकारी के आवास विकास कॉलोनी पांडेयपुर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
वक्ताओं द्वारा बी गौतम द्वारा विभागीय कार्यो में लगन-निष्ठा, समयबद्धता और मृदुभाषी स्वभाव की जमकर सराहना किया।कार्यक्रम में पँहुचे सेवानिवृत्त मुख्य विकास अधिकारी रामधनी राम ने कहा कि मनुष्य की पहचान उसके कर्मों से होती है। जीवन में कुछ अच्छा करने का अवसर मिले तो उस वक्त चूकना नहीं चाहिए। जिस सहजता और आत्मीयता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन बी गौतम ने किया है निश्चित तौर पर काबिले तारीफ है। सेवानिवृत्त होने के बाद भी आप को लोग हमेशा याद रखेंगे।
अपने उद्बोधन में बी गौतम ने बताया कि सेवारत रहते हुए मेरी कोशिश रही कि प्रशिक्षण केंद्र में कार्यरत सभी कर्मचारियों शिक्षकों को लेकर एक परिवार की तरह लेकर चलूं। और सभी ने सहयोग भी किया।इतने लंबे समय तक सेवा करने अवसर मिला।आप सभी का स्नेह प्यार ही था कि वक्त कब चला गया और पता भी नहीं चला।अंत में भावुक होते हुए कहा कि मुझसे जाने अनजाने में कोई त्रुटि हुई हो तो उसे भुला देना।आपलोग हमेशा मेरे दिल में रहेंगे। प्रधानाचार्य को बुके देकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर हीरालाल सेवानिवृत्त मुख्य विकास अधिकारी ,इंजीनियर राजेंद्र राम सेवानिवृत्त सहायक अभियंता, प्रहलाद पहलवान विकास भवन, सत्यनारायण बामसेफ संयोजक अजगरा विधानसभा, रमेश कुमार चंदौली, धर्मराज, रामू सोनकर आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.