अपना देशउत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न
विद्याज्ञान स्कूल शिव नाडर फाउंडेशन की ओर से प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा अकबर इण्टर कालेज, अकबरपुर में नकल विहीन और शुचिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

अमन यात्रा,कानपुर देहात । विद्याज्ञान स्कूल शिव नाडर फाउंडेशन की ओर से प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा अकबर इण्टर कालेज, अकबरपुर में नकल विहीन और शुचिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। जिसमें जनपद के परिषदीय सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के बच्चों ने परीक्षा दी। कुल 857 बालक बालिका परीक्षा में शामिल हुए जिसमें प्रथम पाली में कक्षा 6 और 7 हेतु 384 बालिकाये तथा द्वितीय पाली में बालक 473 उपस्थित रहे। अरविन्द द्विवेदी जिला विधालय निरीक्षक और सुनील दत्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से परीक्षा कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को विद्याज्ञान फाउंडेशन की ओर से सीबीएसई पाठ्यक्रम के माध्यम से निः शुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जायेगी।

Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.