विद्यापीठ इंटर कॉलेज में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
मलासा विकासखंड के बरौर कस्बा स्थित पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज प्रांगण में शुक्रवार को एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के बरौर कस्बा स्थित पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज प्रांगण में शुक्रवार को एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।शुक्रवार को विकासखंड के बरौर कस्बे के पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज मैदान में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान द्वारा फीता काट कर किया गया।प्रतियोगिता में प्राथमिक तथा जूनियर वर्ग के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता के दौरान छात्र छात्राओं की 50,100,200,400,600 मीटर दौड़,लंबी कूद,ऊंची कूद,खो खो,कबड्डी,डिस्कस फेंक,गोला फेंक इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया।वहीं प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
मौजूद शिक्षकों छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल खेलने के हमारा शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है।इससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।इसलिए समय समय पर खेलों के आयोजन होते रहना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सैनी ने किया। इस मौके पर शिक्षक लोकेंद्र गौतम,यजुवेंद्र सिंह,इंद्रजीत सिंह,देवेंद्र सिंह,संजेश कटियार,रजनीश सक्सेना,संजय मिश्रा,गणेश अवस्थी,पूनम सचान,गुरुप्रसाद,शैलेंद्र सचान आदि मौजूद रहे।