विद्यार्थी नगर (मीरपुर) में बुढ़वा मंगल पर लगा भक्तों का तांता, हनुमान मंदिर में हुआ विशाल भंडारा
पुखरायां के विद्यार्थी नगर (मीरपुर) स्थित हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल के पावन अवसर पर एक विशाल भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

कानपुर देहात: पुखरायां के विद्यार्थी नगर (मीरपुर) स्थित हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल के पावन अवसर पर एक विशाल भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन पिछले वर्षों की तरह इस साल भी मंदिर के महंत विनय दास उपाध्याय ‘बब्लू’ और विद्यार्थी नगर के सभासद मनीष गुप्ता की अगुवाई में संपन्न हुआ।
भंडारे से पहले मंदिर दरबार में धार्मिक अनुष्ठान भी किए गए। पुखरायां के आचार्य सेवानंद द्विवेदी और मूसानगर के विद्वान पंडित राजन त्रिपाठी ने हवन-पूजन का कार्य संपन्न कराया। इसके बाद, हनुमान मंदिर के प्रांगण में कन्या भोज का आयोजन किया गया, जिसमें कन्याओं को भोजन कराया गया।
दोपहर बाद शुरू हुए भंडारे में देर रात तक प्रसाद वितरण चलता रहा। इस दौरान मंदिर की व्यवस्था संभालने में सभासद मनीष गुप्ता, आशुतोष कुलश्रेष्ठ, हर स्वरूप मिश्रा ‘दरोगा’, प्रेम सिंह यादव, रिंटू उपाध्याय सहित मंदिर कमेटी के दर्जनों सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने तन, मन, धन से सहयोग दिया।
इस भव्य आयोजन में मंदिर के पुजारी विनय दास उपाध्याय ‘बब्लू’, हर स्वरूप मिश्रा, सभासद मनीष गुप्ता, कुंवर बहादुर श्रीवास्तव, रमेश यादव, आशुतोष कुलश्रेष्ठ, सुनील कुमार गुप्ता, प्रताप सिंह यादव, यशवंत सिंह यादव, प्रेम सिंह यादव, कौशल गुप्ता (गुल्लन), रवि यादव, सिन्टू यादव, सोनू सक्सेना, मुन्ना गुप्ता (हलवाई), संदीप गुप्ता, सुरेंद्र दीक्षित, विनय कुमार गोस्वामी जैसे प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
इसके साथ ही, अमरौधा विकासखंड कार्यालय प्रभारी बलवीर प्रजापति और विद्यार्थी नगर के समाजसेवी अशोक सचान ‘टाटा’ सहित हजारों हनुमान भक्तों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी भक्तों ने बजरंगबली बाबा के दर्शन कर सुखी जीवन के लिए आशीर्वाद मांगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.