कानपुर देहात- बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 68500 भर्ती प्रक्रिया के कोर्ट के आदेश के तहत विभिन्न जिलों में तैनाती पाने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन विद्यालय का आवंटन 15 व 16 सितंबर को किया जायेगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल के अनुसार राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए ब्यौरे पर एनआईसी के जरिए विद्यालय आवंटन होगा। इसके बाद संबंधित शिक्षकों के वेतन भुगतान व एरियर भुगतान की नियमानुसार कार्यवाही होगी। यही नहीं इस प्रक्रिया के बाद जिले स्तर पर प्रस्तावित शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद भी जताई जा रही है।
जनपद के सभी न्यूज पेपर्स ने इन शिक्षकों के विद्यालय आवंटन से संबंधित खबरों को कई बार प्रमुखता से प्रकाशित किया था, साथ ही सरकार को भी इस संदर्भ में अवगत कराया गया था जिसका संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किया गया है।
बता दें परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत चयनित और लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 10 मई को मनपसंद जिला पाने वाले 2908 मेरिटोरियस रिजर्व कैटेगरी (एमआरसी) शिक्षकों को अभी तक विद्यालय आवंटित नहीं किए गए हैं ऐसा इसलिए था क्योंकि इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश नहीं दिए गए थे। जनपद में 66 शिक्षक आए हुए हैं जोकि बीएसए कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया की स्कूलों में रिक्त पदों की मैट्रिक्स तैयार कर दिनांक 15 एवं 16 सितंबर को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान के माध्यम से शिक्षकों को ऑनलाइन विद्यालय आवंटन किए जाएंगे।
वित्त एवं लेखाधिकारी शिवा त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षकों द्वारा विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात ऑनलाइन एलपीसी के आधार पर शिक्षकों को देय एरियर का भुगतान किया जायेगा एवं ससमय वेतन दिया जाएगा।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.