विद्यालय परिसर के नाम स्वतंत्रता सैनानी व अन्य महान व्यक्तियों के नाम पर रखे जाये : मुख्य सचिव श्रम
प्रमुख सचिव श्रम उ० प्र0 शासन अनिल कुमार(III) ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अटल आवासीय विद्यालयों की समीक्षा की गई, जिसमें अपर श्रम आयुक्त सौम्या पाण्डेय द्वारा प्रतिभाग किया गया।
- मुख्य सचिव श्रम ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियो को अटल आवासीय विद्यालयों को सितम्बर के प्रथम सप्ताह में संचालन करने के दिए निर्देश
अमन यात्रा, कानपुर। प्रमुख सचिव श्रम उ० प्र0 शासन अनिल कुमार(III) ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अटल आवासीय विद्यालयों की समीक्षा की गई, जिसमें अपर श्रम आयुक्त सौम्या पाण्डेय द्वारा प्रतिभाग किया गया, उन्होंने समीक्षा दौरान कहा कि सभी विद्यालयों को सितंबर के प्रथम सप्ताह में अनिवार्य रूप से आरम्भ करा लिया जाये एवं समस्त क्षेत्रीय कार्यालय इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर अवश्य करा लें उन्होंने कहा कि सभी चयनित छात्र/छात्राओं का ससमय विद्यालय में प्रवेश, टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ की ट्रेनिंग का कार्य भी शीघ्र ही आरम्भ किया जाये।
समीक्षा दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारीयों से कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार सभी छात्र/छात्राओ को उनके पठन-पाठन के कार्य के अतिरिक्त खेलकूद की गतिविधियों, पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता व सेटेलाइट निर्माण कार्य सम्बन्धी शिक्षा भी प्रदान की जाये साथ ही उन्हें टाइम मैनेजमेंट, पर्सनालिटी डेवलप्मेंट स्किल मैनेजमेंट व स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिए दिलाया जाये, उन्होंने सभी सम्बंधित क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारीयों को यह भी निर्देश दिए कि ब्लॉक अंतर्गत स्थित विद्यालयों परिसर के नाम हमारी भारतीय परंपरा और भारतीय संस्कृति में जो महान स्वतंत्रता सैनानी, वैज्ञानिक व महान पुरुषो के नाम पर रखे जाये उक्त बैठक में अपर श्रम आयुक्त उ०प्र० श्रीमती सौम्या पाण्डेय , अभियंता वि०/या0 श्री गौरव कुमार, अपर श्रम आयुक्त कानपुर क्षेत्र सरजू राम व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।