G-4NBN9P2G16
बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जुगरेहली गांव पर शनिवार को लगभग प्रातः11 बजे प्राथमिक विद्यालय पर कार्यरत रसोईया के 30 वर्षीय पुत्र की विद्यालय परिसर में ही लगे समरसेबल से करेन्ट की चपेट पर आने से दर्दनाक घटना स्थल पर ही मौत हो गई है, मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं, वहीं परिजनों ने शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जुगरेहली गांव के रहने वाले बृजेश कुमार पुत्र स्व राधेलाल पटेल उम्र 30 वर्ष यह अपनी मां के साथ प्राथमिक विद्यालय जुगरेहली पर गया हुआ था। जहां विद्यालय पर उसकी मां रसोईया थी। वहीं पर लगे हैंडपंप पर नहाने के बाद बगल में लगे समरसेबल पर हाथ रखकर जैसे ही जमीन में बैठा, तो करंट की चपेट पर आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही बृजेश कुमार की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वहीं मृतक के परिजनों ने विद्यालय के शिक्षकों के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है। जब समरसेबल पर करेन्ट आ रहा था, सही क्यों नहीं किया गया। इसमें छोटे-छोटे बच्चे भी घटना का शिकार हो सकते थे। लेकिन शिक्षकों की लापरवाही के चलते इस को नजरअंदाज किया गया। जिससे आज बृजेश कुमार की मौत हो गई। वहीं मृतक के परिजन श्रवण पटेल के द्वारा बताया की मृतक की शादी नहीं हुई थी, यह तीन भाई थे जिसमें मृतक बृजेश कुमार दूसरे नंबर का था। यह घर में खेती किसानी का काम करवाता था। इस घटना को देखते हुए मां आशा देवी सहित पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं।
उधर प्रधानाचार्य जागेश्वर गुप्ता के द्वारा जानकारी दी गई कि इसकी मां आशा देवी हमारे विद्यालय की रसोईया है,और यह विद्यालय के अंदर आया तो मैंने इसकी मां से मना किया कि यह व्यक्ति कौन है, फिर भी इसको बाहर जाने के लिए कह, उसके बाद हम क्लास में बच्चों को पढ़ाने लगे। उसी बीच यह वहां पर कैसे पहुंच गया यह हमने नहीं देखा, जब इसकी मां ने आवाज लगाई तब हम तुरंत पहुंचे समरसेबल की एमसीबी को गिराया। इसके बाद डायल 112 पुलिस व एंबुलेंस को भी सूचना दिया , लेकिन इसकी मौत हो चुकी थी।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक के द्वारा बताया गया कि करंट लगने से बृजेश कुमार पुत्र स्वर्गीय राधेलाल उम्र 28 वर्ष की प्राथमिक विद्यालय पर मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, परिजनों की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
This website uses cookies.