विद्यालय प्रशासन, प्रबंधन, निर्माण और नियोजन में प्रबंध समिति की अहम भूमिका
विद्यालय प्रशासन, प्रबंधन, नियोजन और निर्माण में विद्यालय प्रबंध समिति की अहम भूमिका होती है। यह विचार बीआरसी अकबरपुर के सभागार में जनपहल मॉड्यूल आधारित एक दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने रखे।

- जनपहल मॉड्यूल आधारित जनपदीय स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
कानपुर देहात। विद्यालय प्रशासन, प्रबंधन, नियोजन और निर्माण में विद्यालय प्रबंध समिति की अहम भूमिका होती है। यह विचार बीआरसी अकबरपुर के सभागार में जनपहल मॉड्यूल आधारित एक दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने रखे। उन्होंने कहा कि निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम के तहत विद्यालय प्रबंध समिति के सहयोग से अभिभावकों के साथ समन्वय बिठाते हुए छात्रांकन में वृद्धि और ठहराव के प्रयास किए जा सकते हैं।
जनपदीय संदर्भदाता विकास सिंघल ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति का मुख्य कार्य त्रिवर्षीय विद्यालय विकास योजना तैयार कर उसके अनुरूप कार्य कराना है। विद्यालय की संपत्ति की देखभाल और रखरखाव भी विद्यालय प्रबंध समिति का मुख्य दायित्व है। संदर्भदाता अग्नीश कुमार ने विद्यालय प्रबंध समिति के खाता संचालन, कार्यादेश एवं भुगतान आदेश जारी करने की प्रक्रियाओं को समझाया। विद्यालय में होने वाले निर्माण कार्यों की गुणवत्ता विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा जांचने पर बल दिया। प्रभारी जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक विकासखंड से चार कुल 40 संदर्भ दाताओं को ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।
जल्द ही इनके द्वारा विकास खंड स्तर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और सचिव को संबंधित बीआरसी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान अंजलि गौड़, शर्मिष्ठा मलिक, ऋतु साहनी, रिचा, कृतिका सौहरिया, ममता सिंह, अल्पना चौरसिया, गौरव राजपूत, राजेंद्र सिंह, अभयदीप मिश्रा, अखिलेश चतुर्वेदी, अजय तिवारी, अनुरुद्ध सिंह, मंजीत सिंह, हरे कृष्ण तिवारी, महेंद्र कटियार, शरद यादव, मुस्तकीम मंसूरी, विनय पांडेय, मोवेंद्र सिंह, विवेक गुप्ता, भूपेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, श्याम जी तिवारी, प्रमोद बाजपेई आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.