पुखरायां (कानपुर देहात): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों में विद्या संजीवन कोचिंग संस्थान, हलधरपुर भोगनीपुर के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हाईस्कूल के नतीजों में संस्थान के छात्रों ने शानदार अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
छात्र समर ने 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं, नव्या ने 86 प्रतिशत, आबिदा ने 83.50 प्रतिशत, कुशल ने 81 प्रतिशत, पूजा शर्मा ने 80.5 प्रतिशत, नेहा ने 76.5 प्रतिशत, हर्षिता और हिमांशु ने 75.5 प्रतिशत, राग़वीर ने 70 प्रतिशत और जूही ने 69 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी मेधा का परिचय दिया।
इस शानदार सफलता के उपलक्ष्य में संस्थान में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रबंधक आशीष शर्मा, प्रधानाचार्या शिखा शर्मा और अन्य शिक्षकों ने मेधावी छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराकर और माल्यार्पण कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इसी अवसर पर विकासखंड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में हर्षित वर्मा ने प्रथम और हृदयेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था। प्रबंधक आशीष शर्मा और प्रधानाचार्या शिखा शर्मा ने इन प्रतिभाओं को भी बधाई दी।
प्रबंधक आशीष शर्मा ने परीक्षा में सफल सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी प्राप्त करना नहीं, बल्कि ज्ञान का प्रसार और गुणवत्तापूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण करना है। उन्होंने छात्रों को नियमित कक्षाएं अटेंड करने और सफलता मिलने तक प्रयास जारी रखने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाचार्या शिखा शर्मा ने कहा कि कठोर परिश्रम और निरंतर प्रयास से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने नियमित अध्ययन करने वाले छात्रों की सफलता को सुनिश्चित बताया और सिर्फ कोचिंग पर निर्भर रहने वालों को चुनौतियों का सामना करने की बात कही। उन्होंने इन छात्रों को नव भारत का निर्माता बताते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।
विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्या और सभी शिक्षकों ने छात्रों की उत्कृष्ट सफलता पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर शिक्षक रक्षा, छाया, महक, अनुपम, पुष्पेंद्र, विजय कुमार, विनय यादव और अभिभावक बृजेश, आशुतोष, मनोज शर्मा, संपत देवी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
पुखरायां। यूपी बोर्ड के हाइस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मीनापुर गांव…
कानपुर देहात में गजनेर थाना पुलिस ने गोदरेज एग्रो फर्टिलाइजर के नाम पर धोखाधड़ी करने…
कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग ने गर्मी को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई का…
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के सलेमपुर महेरा में एक 30 वर्षीय युवक की…
पुखरायां।कानपुर देहात के भोगनीपुर तथा डेरापुर थाने में शनिवार को जनता की समस्याओं के निस्तारण…
कानपुर देहात में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया।रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के तिस्ती चौकी…
This website uses cookies.