शिक्षक हमारे जीवन के असली निर्माता होते हैं: प्रबंधक आशीष शर्मा
कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के हलधरपुर स्थित विद्या सजीवन शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल में शुक्रवार को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान केक काटकर और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक सतीश कुमार ने डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद, प्रबंधक, प्रधानाचार्य और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया और अपने गुरुओं को उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को गुरु-शिष्य के महत्व के विषय में बताया।
विद्यालय के प्रबंधक आशीष शर्मा ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के असली निर्माता होते हैं। वे हमें सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन जीने का तरीका भी सिखाते हैं और सही-गलत का फर्क बताते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमें एक अच्छा इंसान और जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं, जो हमारे भविष्य को उज्ज्वल बनाने में मदद करता है।
इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्ष प्रियंका शर्मा, प्रधानाचार्या शिखा विश्वकर्मा, शिक्षक काजल वर्मा, महक, छाया सविता, रक्षा सविता, संदेश कुमारी, पुष्पेंद्र कुमार, विनय कुमार, अनुपम सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के अकबरपुर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग…
लखनऊ/कानपुर देहात। अब पैतृक संपत्ति का विभाजन करवाना आसान हो गया है। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन…
भोगनीपुर (कानपुर देहात)। लाइफ इंस्पायरिंग फाउंडेशन (LiF NGO) द्वारा भोगनीपुर अकादमी में बच्चों के साथ…
अमन यात्रा ब्यूरो, पुखरायां।कानपुर देहात के देवराहट थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में शुक्रवार को…
अमरौधा, कानपुर देहात। ब्लॉक अमरौधा में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित…
कानपुर देहात। शिक्षक दिवस पर बीआरसी अकबरपुर सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में जनपद…
This website uses cookies.