उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
विद्या सजीवन शिक्षा निकेतन हलधरपुर व सीएलडी इंटर कालेज मीनापुर में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस का जश्न,आयोजित किए गए कार्यक्रम
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विधा सजीवन शिक्षा निकेतन हलधरपुर व सीएलडी इंटर कालेज मीनापुर में गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया।

ब्रिजेन्द्र तिवारी पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विधा सजीवन शिक्षा निकेतन हलधरपुर व सीएलडी इंटर कालेज मीनापुर में गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर उनके जीवन शैली पर भी प्रकाश डाला गया।गुरुवार को तहसील क्षेत्र के हलधरपुर स्थित विद्या सजीवन शिक्षा निकेतन में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में अपने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए व शिक्षकों को उपहार भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक आशीष शर्मा ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपना जन्मदिन समस्त शिक्षकों को समर्पित कर दिया।तभी से हम उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं।

इस मौके पर प्रधानाचार्या शिखा विश्वकर्मा,शिक्षक विनय यादव,विजय कुमार,अनुपम कुमार,पुष्पेंद्र कुमार,रक्षा सविता,छाया,महक समेत छात्र छात्राएं मौजूद रहे।वहीं तहसील क्षेत्र के मीनापुर गांव स्थित सीएलडी इंटर कालेज में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक धर्मपाल सिंह से पूर्व राष्ट्रपति की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।छात्र छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा उन्हें उपहार भेंट किए।छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक प्रदीप सिंह ने कहा कि छात्र छात्राएं नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा ग्रहण करें तभी आधुनिक युग के छात्र छात्राएं चरित्रवान बनेंगे।इस मौके पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार,उपप्रधानाचार्य मो जमील समेत शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.