अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की मासिक समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई, समीक्षा बैठक में जिसमे राजस्व वसूली/बकायेदार उपभोक्ताओ पर कार्यवाही/शेयूडूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति, गर्मी एवं तेज धूप, नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत व्यवस्थाओं एवं अन्य बिन्दुओ पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी एवं तेज धूप के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर विद्युत तार जहां कहीं ढीले हैं उन्हें टाइट किया जाए एवं नगरीय एवं ग्राम स्तर पर ट्रांसफार्मरों के निकट कूड़ा आदि एकतरा ना किया जाए तथा जहां कहीं ट्रांसफार्मरों के निकट कूड़ा एकत्र है उसे तत्काल हटाया जाए तथा लोगों को सतर्क किया जाए कि ट्रांसफार्मरों के निकट कूड़ा आदि ना डाले, क्योंकि आग लगने का खतरा रहता है, उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए इस समय आंधी आदि का खतरा रहता है इसलिए विद्युत लाइनों के तार जो पेड़ों के निकट है उन्हें छटाई की जाए, उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण समय से किया जाए, जिलाधिकारी ने विद्युत सभी जेई को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों की समस्याओं को सुनें एवं उनसे मधुर व्यवहार रखें तथा उन्हें परेशान ना किया जाए।
वही विद्युत एजेंसी द्वारा कम बिलिंग पाए जाने पर जिलाधिकारी ने विद्युत बिलिंग कंपनी को स्पष्टीकरण तलब किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी नगरी क्षेत्रों में संचालित एमआरएफ सेंटर आदि सरकारी कार्यालयों भवनों में विद्युत कनेक्शन एवं विद्युत मीटर अवश्य लगाए जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि उपभोक्ताओं को रोस्टर के अनुसार विद्युत सप्लाई उपलब्ध कराई जाए, उपभोक्ताओं को बिल समय से निकालकर दिया जाए, जिससे कि वह समय से बिल का भुगतान कर सकें, वहीं उन्होंने कहा कि बड़ी आरसी की वसूली सत प्रतिशत की जाए।
बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, विद्युत विभाग के अधिकारियों आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के रहने वाले अजय दिवाकर की हत्या कर शव…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के कुशल नेतृत्व में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में…
संदलपुर, कानपुर देहात। संदलपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम हिसावाँ में प्रति वर्ष की भांति इस…
पुखरायां। विकास खण्ड मलासा के प्राथमिक विद्यालय हारामऊ और हांसेमऊ में बुधवार को प्रतिभा अलंकरण…
कानपुर देहात। सिकंदरा थाना क्षेत्र के इंगवारा में नवरात्रि माता रानी के जवारे बोये गई…
संदलपुर कानपुर देहात।ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खालागांव में चैत्र नवरात्रि में गांव के बद्दलुप्रसाद…
This website uses cookies.