विद्युत कार्यालय में एकमुश्त समाधान योजना मेगा कैंप लगाया गया
विद्युत कार्यालय परिसर में एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बिजली विभाग के झांसी चीफ पार्थिव कुमार की अध्यक्षता एवं एक्सईएन उरई विवेक कुमार मिश्रा की उपस्थिति में नगर में स्थित विद्युत कार्यालय परिसर में एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत मेगा कैंप का आयोजन किया गया।
जालौन(उरई)। विद्युत कार्यालय परिसर में एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बिजली विभाग के झांसी चीफ पार्थिव कुमार की अध्यक्षता एवं एक्सईएन उरई विवेक कुमार मिश्रा की उपस्थिति में नगर में स्थित विद्युत कार्यालय परिसर में एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत मेगा कैंप का आयोजन किया गया। झांसी चीफ ने बताया कि शासन से एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत जालौन नगर व ग्रामीण क्षेत्र के 21 हजार 700 बिजली उपभोक्ताओं को योजना लाभ देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसके सापेक्ष काफी कम संख्या में लोगों ने एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण कराया है। योजना का लाभ अधिक से अधिक लेगों को देने के लिए कैंप का आयोजन किया गया है। बताया कि इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं के बकाया बिलों का शतप्रतिशत सरचार्ज माफ किया जा रहा है। यह योजना 30 जून तक लागू है। उपभोक्ता चाहे तो बकाया बिलों का एकमुश्त भुगतान कर सकता है अथवा योजना के अंतर्गत आने वाले घरेलू एलएम एक के उपभोक्ता एक लाख से कम बकाया बिल को 06 किस्तों में एवं एलएम दो व निजी ट्यूबबैल उपभोक्ता एक लाख अधिक बिल को 12 किस्तों में जमा कर
सकते हैं। मेगा कैंप को लेकर उन्होंने बताया कि मेगा कैंप में बकाएदारों से 8 लाख 61 हजार रुपये जमा किए गए। वहीं, एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत 55 उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया। इसके अलावा बिजली के बिल जमा न करने वाले 250 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गए हैं। उन्होंने बिजली विभाग के बकाएदार उपभोक्ताओं से अपील की है कि परेशानियों से बचने के लिए एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराकर अपने बकाया बिलों का भुगतान कर दें। अन्यथा चौकिंग के दौरान उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे और उनसे बकाया बिल की एकमुश्त वसूली की जाएगी। इस मौके पर एसडीओ कौशलेंद्र सिंह, टीजीटू नरेंद्र सोलंकी, जेई पैश्वनी राम आदि मौजूद रहे।