हमीरपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने गत दिवस की देर शाम समस्त प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर चुनाव संबंधी कार्यों में तेजी लाने, चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर चुनाव मोड में आकर सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

- विभिन्न कार्यक्रमों/ गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने जनपदवासियों को मतदान के प्रति किया गया जागरूक
हमीरपुर, हरिमाधव ; विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने गत दिवस की देर शाम समस्त प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर चुनाव संबंधी कार्यों में तेजी लाने, चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर चुनाव मोड में आकर सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान कार्मिकों को समय से अच्छे ढंग से प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए इसके लिए जरूरी तैयारियां कर ली जाएं।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यों का एक कैलेंडर तैयार कर लिया जाए। उसी के अनुसार सभी कार्य व्यवस्थित ढंग से संपादित किए जाएं। उन्होंने कार्मिकों के अच्छे प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि समस्त बूथों का निरीक्षण कर वहां पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं यथा छाया पानी विद्युत रैंप शौचालय संपर्क मार्ग आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नागेंद्र नाथ यादव, डिप्टी कलेक्टर रविंद्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव सहित अन्य संबंधित प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.