G-4NBN9P2G16
घाटमपुर कानपुर नगर। साढ़ थाना क्षेत्र के पहेवा गांव में बुद्ध कथा के दौरान हुए हमला एवं मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा विधायक पीआरओ की गिरफ्तारी न होने पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौपा हैं। कार्यकर्ताओं के घाटमपुर चौराहे पहुंचने से पहले ही जहानाबाद रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास अधिकारियों एवं पुलिस बल ने रोकते हुए कार्यकर्ताओं को जांच के बाद दोषी को गिरफ्तार करने का आश्वासन देते हुए समझा बुझाकर वापस कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी घाटमपुर, एसीपी घाटमपुर एवं कई थानों की सर्किल फोर्स मौजूद रही। कार्यक्रम में भीम आर्मी के लगभग डेढ़ सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने विधायक पीआरओ को गिरफ्तार करो के नारे लगाए।
रविवार दोपहर भीम आर्मी के जिला संयोजक रामगोपाल गौड़ के नेतृत्व में लगभग डेढ़ सैकड़ा कार्यकर्ताओं के द्वारा घाटमपुर नगर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के दूसरी तरफ से हाथों में तख्ती लेकर विधायक पीआरओ को गिरफ्तार करो के नारे लगाते हुए मुख्य चौराहे की तरफ बढ़ते हुए जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। जहानाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर पहले से मुस्तैद खड़े अधिकारियों के साथ कई थानों की सर्कल फोर्स ने भीम आर्मी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को रोक लिया और पार्टी पदाधिकारियो से वार्ता प्रारंभ की। इस दौरान उपजिलाधिकारी को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए विधायक पीआरओ के गिरफ्तारी की मांग की। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
जिसके बाद भीम आर्मी कार्यकर्ता वापस लौट गए। एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि संदिग्ध नंबरों की कॉल हिस्ट्री चेक की गयी है। कॉल की आपस में कनेक्टिविटी देखी जा रही है। ताकि घटना में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटायी जा सके। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। जांच में दोषी पाए जाने वालों को गिरफ्तार कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सहप्रभारी कौशल वाल्मीकि, जिला अध्यक्ष अमन जाटव, उपाध्यक्ष रामगोपाल गौड़, अरविंद बौद्ध, राधा कुशवाहा आदि लोग शामिल रहे।
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
This website uses cookies.