कानपुर देहात: विधायक श्रीमती पूनम संखवार ने आज दो महत्वपूर्ण मार्गों का शिलान्यास किया। यह कार्यक्रम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की 100वीं वर्षगांठ और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में एक्सियन आर0ई0डी0 ने बताया कि इस जन जागरूकता अभियान के तहत दो मार्गों का शिलान्यास किया गया। पहला मार्ग मंगल पुर से कंडोली मंडोली मार्ग है, जिसकी लंबाई 6.68 किलोमीटर है। दूसरा मार्ग झींझक कंचौसी रोड किमी.1 से औरंगाबाद वाया लगरथा मार्ग है, जिसकी लंबाई 8.525 किलोमीटर है।
ये दोनों मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 3 के बैच 1 के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्व सांसद सुब्रत पाठक के प्रस्ताव से स्वीकृत हुए थे। इन मार्गों पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और इनके पूर्ण होने की तिथि नवंबर 2025 रखी गई है।
इस अवसर पर विधायक पूनम संखवार जी ने कहा कि यह मार्ग ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और लोगों की सुविधा में वृद्धि करेंगे। जन जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को इन योजनाओं के लाभों के बारे में जानकारी दी गई। इस प्रकार, यह कार्यक्रम ग्रामीण विकास और जन जागरूकता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
This website uses cookies.