विधायक रसूलाबाद पूनम संखवार ने नवचयनित अवर अभियन्ता को दिया नियुक्ति पत्र
मिशन रोजगार अन्तर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी प्रक्रिया से चयनित अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया।

कानपुर देहात। मिशन रोजगार अन्तर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी प्रक्रिया से चयनित अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया।
इसी क्रम में जनपद कानपुर देहात के ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग में अवर अभियन्ता के पद पर नवचयनित अनुप्रिया गुप्ता को नियुक्ति पत्र विधायक रसूलाबाद पूनम संखवार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अतिम कुमार के द्वारा विकास भवन सभागार में दिया गया।
नवचयनित को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आपकी कड़ी मेहनत, लगन व मा0 मुख्यमंत्री जी के निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया से आप सबको यह रोजगार प्राप्त हुआ है। अवर अभियन्ता का पद महत्वपूर्ण पद है, अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करें, सेवा के दौरान निष्पक्ष होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। विधायक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने नव चयनित को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के द्वारा नव चयनितों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम व संबोधन के सजीव प्रसारण को विधायक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, जनप्रतिनिधिगणों व नवचयनित के द्वारा देखा एवं सुना गया।
इस मौके पर जनप्रतिनिधिगण,परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, उप कृषि निदेशक रामबचन राम, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग तथा नव चयनित अवर अभियन्ता आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.