कानपुर नगर। बिधनू थाना क्षेत्र के रमईपुर मे पिछले13दिनों से अघोषित विधुत कटौती का दंश झेल रहे लोगो ने रविवार सुबह आक्रोशित होते हुए रमईपुर चौराहा जाम कर दिया। लगभग डेढ़ घंटे लगे जाम एवं भीषण गर्मी मे राहगीरों के हाल बेहाल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। विधायक ने फोनकर लोगो को आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण माने और हाइवे पर यातयात बहाल हो सका। इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे यातयात प्रभावित रहा। बिधनू थाना क्षेत्र के रमईपुर में रविवार सुबह सैकड़ो की संख्या में महिलाओं व बच्चों के साथ ग्रामीण कानपुर सागर हाइवे में उतर आये और यातायात पुलिस की बैरिकेडिंग को हाइवे में दोनों तरफ लगाते हुए सागर हाइवे मार्ग को जाम करते हुए बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।
इधर देखते ही देखते हाइवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी। हाइवे पर जाम की सूचना पर पहुंची बिधनू व सेन पुलिस ने ज़ब आक्रोषित ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने बताया की उनके यहाँ बीते 13 दिनों से बिजली नही आ रही है। क्योकि उनके यहां का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। भीषण गर्मी से जहाँ एक तरफ बच्चे बेहाल है। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पुलिस के सामने विधुत विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली कटौती को लेकर क्षेत्रीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा को फ़ोन करते हुए मामले से अवगत कराया जिस पर बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने विधुत विभाग के चीफ से बात की तो उन्होंने तीन घंटे के अंदर नया ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कहते हुए रमईपुर में बिजली चालू करने का आश्वासन दिया है।
मामले में अधिशाषी अभियंता दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम राजकुमार सिंह ने बताया कि कनेक्शन के आधार पर ट्रांसफार्मर क्षमता के मुताबिक रखे हुए हैं। कटिया डालकर बिजली चोरी होने की वजह से लोड बढ़ जाता है। जिसके लिए कस्बे में तार हटाकर केबिल लाइन का काम शुरू कर दिया गया है। साथ ही एक 100 केवीए के ट्रांसफार्मर को बदलकर 250 केवीए किया जा रहा है। विधायक की बात एवं पुलिस के समझाने के काफी प्रयास के बाद ग्रामीण जल्द ही बिजली प्रारंभ होने के आश्वासन पर माने। इसके बाद पुलिस ने यातायात बहाल किया।.
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.