विधुत कटौती से आक्रोशित लोगों ने कानपुर सागर हाइवे जामकर ग्रामीणों ने काटा हंगामा

बिधनू थाना क्षेत्र के रमईपुर मे पिछले13दिनों से अघोषित विधुत कटौती का दंश झेल रहे लोगो ने रविवार सुबह आक्रोशित होते हुए रमईपुर चौराहा जाम कर दिया। लगभग डेढ़ घंटे लगे जाम एवं भीषण गर्मी मे राहगीरों के हाल बेहाल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। विधायक ने फोनकर लोगो को आश्वासन दिया

कानपुर नगर। बिधनू थाना क्षेत्र के रमईपुर मे पिछले13दिनों से अघोषित विधुत कटौती का दंश झेल रहे लोगो ने रविवार सुबह आक्रोशित होते हुए रमईपुर चौराहा जाम कर दिया। लगभग डेढ़ घंटे लगे जाम एवं भीषण गर्मी मे राहगीरों के हाल बेहाल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। विधायक ने फोनकर लोगो को आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण माने और हाइवे पर यातयात बहाल हो सका। इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे यातयात प्रभावित रहा। बिधनू थाना क्षेत्र के रमईपुर में रविवार सुबह सैकड़ो की संख्या में महिलाओं व बच्चों के साथ ग्रामीण कानपुर सागर हाइवे में उतर आये और यातायात पुलिस की बैरिकेडिंग को हाइवे में दोनों तरफ लगाते हुए सागर हाइवे मार्ग को जाम करते हुए बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।

इधर देखते ही देखते हाइवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी। हाइवे पर जाम की सूचना पर पहुंची बिधनू व सेन पुलिस ने ज़ब आक्रोषित ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने बताया की उनके यहाँ बीते 13 दिनों से बिजली नही आ रही है। क्योकि उनके यहां का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। भीषण गर्मी से जहाँ एक तरफ बच्चे बेहाल है। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पुलिस के सामने विधुत विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली कटौती को लेकर क्षेत्रीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा को फ़ोन करते हुए मामले से अवगत कराया जिस पर बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने विधुत विभाग के चीफ से बात की तो उन्होंने तीन घंटे के अंदर नया ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कहते हुए रमईपुर में बिजली चालू करने का आश्वासन दिया है।

मामले में अधिशाषी अभियंता दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम राजकुमार सिंह ने बताया कि कनेक्शन के आधार पर ट्रांसफार्मर क्षमता के मुताबिक रखे हुए हैं। कटिया डालकर बिजली चोरी होने की वजह से लोड बढ़ जाता है। जिसके लिए कस्बे में तार हटाकर केबिल लाइन का काम शुरू कर दिया गया है। साथ ही एक 100 केवीए के ट्रांसफार्मर को बदलकर 250 केवीए किया जा रहा है। विधायक की बात एवं पुलिस के समझाने के काफी प्रयास के बाद ग्रामीण जल्द ही बिजली प्रारंभ होने के आश्वासन पर माने। इसके बाद पुलिस ने यातायात बहाल किया।.

Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

anas quraishi

SABSE PAHLE

Recent Posts

पुखरायां: परिवार और मित्रों ने अमित कुमार आदित्य को दी शुभकामनाएं

पुखरायां: कस्बे में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना कुमारी के पुत्र अमित कुमार आदित्य का…

15 mins ago

कानपुर देहात में अज्ञात वाहन की टक्कर से भाई बहन समेत तीन घायल,रेफर

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली के पुखरायां कस्बे में शनिवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर भाई…

12 hours ago

कानपुर देहात में शराब की दुकान में लूट की घटना के आरोपी को पुलिस ने दबोचा,भेजा जेल

पुखरायां। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की…

12 hours ago

भोगनीपुर तहसील में उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने सुनीं जनसमस्याएं,निस्तारण के दिए गए निर्देश

पुखरायां। भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी…

15 hours ago

मेरे पुलिस अधीक्षक बनने में मेरी बड़ी बहन का योगदान अहम : मूर्ति

कानपुर देहात। अकबरपुर स्थित संविलयन विद्यालय बिगाही में आयोजित नारी शिक्षा चौपाल में पुलिस अधीक्षक…

15 hours ago

This website uses cookies.