विनोद कटियार ने कार्यकर्ताओं संग श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत अमरौधा विकासखंड के करियापुर प्राथमिक विद्यालय में रविवार को निवर्तमान विधायक विनोद कटियार ने कार्यकर्ताओं संग श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया
सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत अमरौधा विकासखंड के करियापुर प्राथमिक विद्यालय में रविवार को निवर्तमान विधायक विनोद कटियार ने कार्यकर्ताओं संग श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधन भी किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देश में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है।इसी क्रम में अमरौधा विकासखंड के करियापुर प्राथमिक विद्यालय में रविवार को सफाई अभियान चलाया गया।निवर्तमान विधायक विनोद कटियार ने कार्यकर्ताओं संग विद्यालय में श्रमदान कर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया।मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है।यह मुहिम भविष्य में भी आगे बढ़ती रहे।नागरिक अपने आस पास के क्षेत्र में प्रतिदिन एक घंटा अवश्य श्रमदान कर समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाकर लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य करें।
उन्होंने कहा कि कोई भी अभियान आमजन की भागीदारी के बिना पूरा नहीं हो सकता।अभियान को सफल बनाने में आमजन की भागीदारी बहुत जरूरी है।स्वच्छता से जुड़े इस अभियान में सहयोग करते हुए भागीदार बनें तथा अपने जिला,प्रदेश व राष्ट्र को साफ और स्वच्छ बनाएं।इस मौके पर युवा मोर्चा जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुमित कटियार,पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कठेरिया,खंड विकास अधिकारी हरगोविंद गुप्ता,एडीओ पंचायत रामप्रकाश पाठक,एडीओ एजी बलवीर प्रजापति,पंचायत सचिव विवेक विद्यार्थी,ग्राम प्रधान राम गणेश शर्मा,प्रधानाध्यापक सतीश चंद्र यादव,सहायक अध्यापक प्रज्ञा सचान,कंचन बेलदार,शिफा मिर्जा,शैलजा सिंह,शिक्षा मित्र संगीता यादव,पूनम यादव आदि मौजूद रहे।