विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत, जांच शुरू
बरौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हैदरपुर निवासी एक व्यक्ति ने रविवार को तीन ब्यक्तियों के विरुद्ध अपने मृतक छोटे भाई की पत्नी को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने सहित विभिन्न धाराओं में शिकायती प्रार्थना पत्र बरौर थाना पुलिस को दिया है पुलिस ने मामला पंजीकृत कर गहनता से जांच पड़ताल शुरू की है।

ब्रजेन्द्र तिवारी,बरौर। बरौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हैदरपुर निवासी एक व्यक्ति ने रविवार को तीन ब्यक्तियों के विरुद्ध अपने मृतक छोटे भाई की पत्नी को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने सहित विभिन्न धाराओं में शिकायती प्रार्थना पत्र बरौर थाना पुलिस को दिया है पुलिस ने मामला पंजीकृत कर गहनता से जांच पड़ताल शुरू की है।रविवार को हैदरपुर गांव निवासी रामनाथ यादव के पुत्र रमाकांत यादव ने बरौर थाने में पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि सन् 2019 में उसके छोटे भाई राजेश कुमार की हत्या कर दी गई थी जिसका मुकदमा उसके द्वारा थाना भोगनीपुर में पंजीकृत करवाया गया था जिसमें नामजद अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र केशव प्रसाद निवासी बढ़ौली थाना भोगनीपुर अभी भी जेल में बंद है.
उसकी जमानत न होने की वजह से उसके परिवारिक जनों द्वारा फैंसला करने के लिए उसके ऊपर दबाव बनाया जाता रहा है परन्तु जब उसने इस बात का विरोध किया तो अभियुक्त के पारिवारिक जनों द्वारा उसकी छोटे भाई की पत्नी किरन देवी को प्रलोभन देकर हम लोगों से अलग करा दिया गया तथा साजिश पूर्ण तरीके से उसके छोटे भाई की पत्नी को 2 बच्चों सहित बबलू पुत्र श्रीराम निवासी मदनू पुर थाना शिवराजपुर कानपुर नगर बीते 29 जुलाई 2021 को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया उसके छोटे भाई की पत्नी को भगा कर ले जाने में अभियुक्त राकेश कुमार के पिता केशव प्रसाद तथा अनुपम यादव उर्फ शिवम् पुत्र राकेश की भी भूमिका रही है वह लोग अभियुक्त राकेश को लाभ देने के उद्देश्य से वकील के द्वारा कोर्ट में प्रार्थना पत्र डलवा देते हैं.
उक्त लोगों ने उसकी छोटे भाई की पत्नी को कहीं छुपा कर रखा हुआ है प्रार्थना पत्र में उसने पुलिस से शीघ्र ही उसकी बरामदगी की गुहार लगाई है इस बाबत बरौर थाने के प्रभारी निरीक्षक गंगा सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.