विभिन्न वर्गों हेतु चौथे राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु करें आवेदन
शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ वाटर रिसोसेस रिवर डेवलपमेंट एवं गंगा रेजवुनेशन, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (www.awards.gov.in) के माध्यम से विभिन्न वर्गों हेतु चौथे राष्ट्रीय पुरस्कार का लोकार्पण किया जा रहा है।

कानपुर देहात, अमन यात्रा : शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ वाटर रिसोसेस रिवर डेवलपमेंट एवं गंगा रेजवुनेशन, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (www.awards.gov.in) के माध्यम से विभिन्न वर्गों हेतु चौथे राष्ट्रीय पुरस्कार का लोकार्पण किया जा रहा है। उक्त पुरस्कार के आयोजन का उद्देश्य जल संरक्षण एवं प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तियों / संस्थाओं के विशेष कार्य और प्रयासों की पहचान करना है। इन पुरस्कारों के अन्तर्गत निम्नवत 11 श्रेणियां आवृत्त की जा रही हैं बेस्ट स्टेट, बेस्ट डिस्ट्रिक, बेस्ट विलेज पंचायत, बेस्ट अरबन लोकल बॉडी, बेस्ट मीडिया, बेस्ट स्कूल, बेस्ट इंस्टीट्यूट फॉर कॅम्पस यूजज, बेस्ट इंडस्ट्री बेस्ट एन०जी०ओ०, बेस्ट वाटर यूजर एसोसिएशन एवं बेस्ट इंड्रस्ट्री फॉर सी०एस०आर० एक्टीविटी उपरोक्त पुरस्कारों में प्रतिभाग किए जाने हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (www.awards.gov.in) पर आवेदन किया जाना हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2022 है।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर चौथे राष्ट्रीय पुरस्कार के विभिन्न वर्गों में अपने जनपद से जल संरक्षण एवं प्रबंधन के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों / संस्थाओं को चिन्हित करते हुए विभिन्न वर्गों में आवेदन कराने हेतु अधिक से अधिक जागरूकता के लिए संबंधित को निर्देशित करने तथा संबंधित जनपद से किए गए आवेदनों से राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को अवगत कराए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.