कानपुर देहात

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति, सास ससुर व ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

नियां थाना क्षेत्र के रनियां कस्बे के केशव नगर में बीती रात एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। मंगलवार की सुबह जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया।

सतीश कुमार, रनियां। रनियां थाना क्षेत्र के रनियां कस्बे के केशव नगर में बीती रात एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। मंगलवार की सुबह जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया। जबकि फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। आत्महत्या के पीछे मृतका की कोई औलाद नहीं होने की बात कही गई है, जबकि सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई ने पति, सास ससुर व ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया है।

शिवली थाना क्षेत्र के नहरी बारी गांव निवासी आशीष मिश्रा बीते कुछ सालों से रनियां कस्बे के केशव नगर वार्ड में पत्नी रेखा 28 वर्ष के साथ एक किराए के मकान में रहता है। आशीष रनियां की एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है तथा रात्रि ड्यूटी पर वो फैक्ट्री गया था। मकान मालिक ने सुबह समर से पानी भरने के लिए रेखा को आवाज दी, तो वह बाहर नहीं निकली।

मकान मालिक ने पति आशीष को फोन कर गेट न खोलने की जानकारी दी। सुबह जब वो ड्यूटी से घर पहुंचा तो उसने भी आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई नहीं निकला। रोशनदान से झांक कर देखा तो पत्नी पंखे में रस्सी के सहारे लटकी हुई थी। नजारा देख उसकी चीख निकल पड़ी। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया। वहीं फील्ड यूनिट टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। बताया जाता है कि मृतका की शादी छह साल पहले हुई थी लेकिन उसके कोई संतान नहीं हुई तो घरवाले बांझ का ताना मारते थे। इसी बात को लेकर वो मानसिक रूप से परेशान रहती थी।

इधर जानकारी पर बारा सिरोही कल्याणपुर कानपुर नगर से रनियां पहुंचे मृतका के भाई जीतेंद्र कुमार पुत्र कृष्णचंद्र त्रिपाठी ने ससुरालियों पर दहेज में अतिरिक्त पांच लाख रुपए की मांग को लेकर उसकी बहन की फांसी लगाकर हत्या कर दी है। इस संबंध में एसओ रनियां महेंद्र पटेल ने बताया कि मृतका के भाई जीतेंद्र की तहरीर पर पति आशीष, ससुर प्रमोद कुमार मिश्रा, सास व ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात: तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, परिजन बेहाल

पुखरायां: एक हृदय विदारक घटना में, कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के बिदखुरी गांव…

4 minutes ago

उरई में फार्मर रजिस्ट्री अभियान का शुभारंभ

जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक बैठक में एग्रीस्टैक…

1 hour ago

कानपुर देहात में युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, हत्या का आरोप

कानपुर देहात: रूरा थाना क्षेत्र के भंवरपुर गांव में बीती रविवार की रात एक युवक…

2 hours ago

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी!

पर्थ / एजेंसी : भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शानदार शुरुआत की है।…

2 hours ago

हीरो मोटोकॉर्प में नौकरी का सुनहरा मौका! आईटीआई कालपी में रोजगार मेला

कालपी: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कालपी (जालौन) में कल यानी 26 नवंबर को एक…

3 hours ago

गुढ़ा-सिमरिया मार्ग का निर्माण: ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत

उरई, जालौन: जिलाधिकारी द्वारा गुढ़ा-सिमरिया संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 206 लाख रुपये की…

3 hours ago

This website uses cookies.