विशालकाय अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप
क्षेत्र के एक गांव में विशालकाय अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने अजगर को पकड़कर वन विभाग टीम को सौंपा जिसके बाद ग्रामीणों ने चैन की नींद ली।

रसूलाबाद,अमन यात्रा : क्षेत्र के एक गांव में विशालकाय अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने अजगर को पकड़कर वन विभाग टीम को सौंपा जिसके बाद ग्रामीणों ने चैन की नींद ली।
ये भी पढ़े- लापरवाही : तेज बारिश के चलते आधा गांव जलमग्न,लोगो का निकलना दूभर, जल निकासी अवरुद्ध
जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के खपरेमऊ गांव के बाहर एक विशालकाय अजगर साँप जिसका लगभग 30 से 35 किलो वजन व 10 से 15 फीट लंबाई थी।अजगर रेंगते हुए गांव की तरफ बढ़ रहा था तभी खेतों की तरफ जा रहे ग्रामीणों ने जब अजगर को रेंगते हुए देखा तो ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो गए और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई ग्रामीणों ने किसी तरीके से अजगर को पकड़कर वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद पहुचीं वनविभाग टीम ने अजगर को कब्जे लिया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.