विशाल जागरण का भव्यतम मंचन, सुंदर झांकी देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध, छका प्रसाद
मलासा ब्लॉक क्षेत्र के निगोही गांव स्थित दुर्गा मंदिर में हो रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के समापन के अवसर पर शुक्रवार की रात्रि में जागरण का कार्यक्रम कानपुर की विजय शुक्ला जागरण पार्टी के द्वारा आयोजित किया गया.

बरौर,ब्रजेन्द्र तिवारी। मलासा ब्लॉक क्षेत्र के निगोही गांव स्थित दुर्गा मंदिर में हो रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के समापन के अवसर पर शुक्रवार की रात्रि में जागरण का कार्यक्रम कानपुर की विजय शुक्ला जागरण पार्टी के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मौजूद कलाकारों ने झांकी व गीतों के माध्यम से शानदार प्रस्तुति कर मौजूद श्रद्धालुओं की वाहवाही लूटी सुंदर झांकी देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए वहीं कार्यक्रम में जिलापंचायत सदस्य संजय सचान ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई वहीं शनिवार को मंत्रोचार के साथ कन्या भोजन कराने के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने पहुंचकर भंडारे का प्रसाद छका। शुक्रवार को निगोही गांव स्थित दुर्गा मंदिर में श्रीमद्भागवत के समापन के अवसर पर रात्रि के समय में आयोजक मंडल के द्वारा मां भगवती के विशाल जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमें आए हुए कलाकारों ने सुंदर झांकी की प्रस्तुति कर भक्ति गीतों में बेटू चंचल के द्वारा काली कमली वाले मेरा यार है गीत की शानदार प्रस्तुति कर वहां मौजूद लोगों की वाहवाही बटोरी वहीं दीपक जयपुरिया के द्वारा चलो बुलावा आया है गीत की शानदार प्रस्तुति की गई जिस पर वहां मौजूद लोगों ने बहुत सराहा तथा वहीं गुरविंदर सरदार के द्वारा प्यारा सजा है दरवार गीत की प्रस्तुति की गई इसी तरह अन्य कलाकारों द्वारा भी अपने अपने गीतों की प्रस्तुति की गई वहीं रात्रि जागरण के कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य बरौर संजय सचान भी पहुंचे तथा मौजूद लोगों को संबोधित किया वहीं सुबह के समय कथावाचक आचार्य श्री कृष्ण जी पांडेय के द्वारा मंत्रोचार कर भंडारे का आयोजन कन्या भोज कराकर किया गया जिसने गांव तथा क्षेत्र के लोगों ने पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर संजय शुक्ला दीपक पाण्डेय नरेंद्र चतुर्वेदी बबोले शुक्ला लाला तिवारी शिवप्रसाद मिश्रा कल्लू त्रिवेदी बच्चू अवस्थी राजेश अवस्थी आलोक पांडेय अमन पांडेय किरन अवस्थी साधना शुक्ला शिवांगी शुक्ला रानू तिवारी श्रवन कुमार कमल आदि लोग भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.