विशाल यादव ने स्वर्ण पदक जीत कर कानपुर देहात जिले का किया नाम रोशन
उत्तर प्रदेश बाक्सिंग एसोशिएशन द्वारा नोएडा में आयोजित राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में रनियां क्षेत्र के इटैलिया गांव निवासी विशाल यादव ने स्वर्ण पदक जीत कर कानपुर देहात जिले का नाम रोशन किया है।
रनियां। उत्तर प्रदेश बाक्सिंग एसोशिएशन द्वारा नोएडा में आयोजित राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में रनियां क्षेत्र के इटैलिया गांव निवासी विशाल यादव ने स्वर्ण पदक जीत कर कानपुर देहात जिले का नाम रोशन किया है। शनिवार को एसोशिएशन के महामंत्री ने विजयी खिलाड़ियों को पदक वितरित किए। विशाल को स्वर्ण पदक विजेता बनने पर रनिया सहित गांव में हर्ष की लहर दौड़ गई।
जनपद कानपुर देहात के एक छोटे से गांव इटैलिया निवासी शमशेर सिंह व गीता देवी के छोटे बेटे विशाल यादव सहित कानपुर देहात जिले से दस खिलाडियों ने शहीद विजय सिंह प्रतीक स्पोर्ट्स क्लब नोएडा में आयोजित आर ई सी ओपन हट टैलेंट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। कानपुर देहात जिले के बॉक्सिंग एसोसिएशन जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पहुंचे सभी खिलाड़ियों ने पूरा दमखम दिखाया।
शुक्रवार को 66 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल मुकाबला उपेन्द्र उपाध्याय कुशीनगर यूपी व विशाल यादव कानपुर देहात के बीच खेला गया। काफी रोचक मुकाबले में विशाल यादव ने उपेन्द्र उपाध्याय को 4-2 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। शुक्रवार को यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन के महामंत्री प्रमोद कुमार तथा उपाध्यक्ष अश्वनी दीक्षित की मौजूदगी में एक समारोह आयोजित कर विजई खिलाड़ियों को पदक वितरित किए गए विशाल यादव स्वर्ण पदक मिलने पर खुशी से झूम उठे। विशाल को स्वर्ण पदक मिलने की जानकारी पर उसके माता-पिता भाई व अन्य गांव वाले खुशी से झूम उठे।