विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन ने विरोध करते हुए ग्रीष्मावकाश बाद समर कैंप का आयोजन किए जाने की रखी मांग
परिषदीय स्कूलों में 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है। अब इन छुट्टियों के बीच पांच जून से 11 जून तक विद्यालय खोलकर समर कैंप लगाया जाएगा। इसका विरोध करते हुए विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन ने महानिदेशक को पत्र लिखा है

- परिषदीय स्कूलों में पांच जून से प्रस्तावित समर कैंप का विरोध शुरू
कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है। अब इन छुट्टियों के बीच पांच जून से 11 जून तक विद्यालय खोलकर समर कैंप लगाया जाएगा। इसका विरोध करते हुए विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन ने महानिदेशक को पत्र लिखा है। पत्र में विभाग के शिक्षकों को परेशान करने वाले रवैए का जिक्र करते हुए ग्रीष्मावकाश बाद समर कैंप का आयोजन किए जाने का आग्रह किया गया है। उधर उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि अभी शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है। वह मतगणना कराने के बाद दूसरे ही दिन स्कूल खोल देंगे तो फिर छुट्टी का क्या लाभ हुआ। आखिर उन्हें भी परिवार के साथ छुट्टियां बिताने का अवसर मिलना चाहिए। अगर यह आदेश वापस न लिया गया तो शिक्षक बहिष्कार करेंगे। वहीं माध्यमिक स्कूलों में समर कैंप का पहले से ही शिक्षकों द्वारा विरोध किया जा रहा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.