ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां: सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश (यूपीकॉन) द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत दर्जी प्रशिक्षण का 10 दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र अकबरपुर में सम्पन्न हुआ। 16 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ यह प्रशिक्षण कार्यक्रम यूपीकॉन के जिला समन्वयक अरुण कटियार की देखरेख में आयोजित किया गया था।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 250 महिला एवं पुरुष प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायती राज अधिकारी विकास पटेल और विशिष्ट अतिथि के रूप में कल्पना पाल (पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा), सुश्री दीपिका सेंगर (समाज सेविका) तथा प्रशिक्षक धीरेंद्र प्रताप, बविता श्रीवास्तव, शिखा देवी और महेश्वरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेंद्र पाल ने किया।
प्रशिक्षण में सीखी नई तकनीकें:
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को दर्जी के विभिन्न पहलुओं जैसे कपड़ों की कटाई, सिलाई, डिजाइनिंग आदि का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने नवीनतम तकनीकों और उपकरणों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षणार्थी स्वरोजगार के लिए सक्षम बनेंगे और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेंगे।
सरकारी योजनाओं से मिल रहा युवाओं को सशक्तिकरण:
जिला पंचायती राज अधिकारी विकास पटेल ने कहा कि सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना इनमें से एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इस प्रशिक्षण का लाभ उठाकर स्वावलंबी बनें।
महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर:
कल्पना पाल ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और समाज में अपनी पहचान बना सकेंगी। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
प्रशिक्षणार्थियों का उत्साह:
प्रशिक्षणार्थियों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर काफी उत्साह दिखाया। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से उन्हें नई चीजें सीखने का मौका मिला है और वे अब स्वयं का रोजगार शुरू करने में सक्षम होंगे।
कानपुर देहात के मलासा गांव में बीते रविवार को जमीनी बंटवारे को लेकर दो परिवारों…
अमरौधा। विकासखंड के सभागार में गुरुवार को बैंक सखियों एवं समूह सखियों की एक महत्वपूर्ण…
कानपुर देहात जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा…
कानपुर देहात में महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक के सख्त रुख…
कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे जिले के अंदर व एक से…
कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात से हज-2025 पर जाने वाले सभी हज यात्रियों के लिए…
This website uses cookies.