कानपुर देहात

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत दर्जी प्रशिक्षण का सफल समापन

सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश (यूपीकॉन) द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत दर्जी प्रशिक्षण का 10 दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र अकबरपुर में सम्पन्न हुआ।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां: सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश (यूपीकॉन) द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत दर्जी प्रशिक्षण का 10 दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र अकबरपुर में सम्पन्न हुआ। 16 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ यह प्रशिक्षण कार्यक्रम यूपीकॉन के जिला समन्वयक अरुण कटियार की देखरेख में आयोजित किया गया था।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 250 महिला एवं पुरुष प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायती राज अधिकारी विकास पटेल और विशिष्ट अतिथि के रूप में कल्पना पाल (पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा), सुश्री दीपिका सेंगर (समाज सेविका) तथा प्रशिक्षक धीरेंद्र प्रताप, बविता श्रीवास्तव, शिखा देवी और महेश्वरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेंद्र पाल ने किया।

प्रशिक्षण में सीखी नई तकनीकें:

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को दर्जी के विभिन्न पहलुओं जैसे कपड़ों की कटाई, सिलाई, डिजाइनिंग आदि का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने नवीनतम तकनीकों और उपकरणों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षणार्थी स्वरोजगार के लिए सक्षम बनेंगे और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेंगे।

सरकारी योजनाओं से मिल रहा युवाओं को सशक्तिकरण:

जिला पंचायती राज अधिकारी विकास पटेल ने कहा कि सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना इनमें से एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इस प्रशिक्षण का लाभ उठाकर स्वावलंबी बनें।

महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर:

कल्पना पाल ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और समाज में अपनी पहचान बना सकेंगी। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

प्रशिक्षणार्थियों का उत्साह:

प्रशिक्षणार्थियों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर काफी उत्साह दिखाया। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से उन्हें नई चीजें सीखने का मौका मिला है और वे अब स्वयं का रोजगार शुरू करने में सक्षम होंगे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

पीएम श्री विद्यालय रोशन मऊ में बाल मेला आयोजित

कानपुर देहात। बाल दिवस के अवसर पर पी एम श्री संविलियन विद्यालय रोशनमऊ में बाल…

4 hours ago

कानपुर देहात बच्चों को साइबर अपराधों से बचाने के लिए शिक्षकों को मिली जिम्मेदारी

अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहातl बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों…

4 hours ago

निशुल्क योगा क्लास लॉफिंग थेरेपी का आयोजन 18 से 30 नवंबर तक

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला संगठन, बिलासपुर इकाई…

7 hours ago

शिवली में पुलिस ने दो युवकों को 5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया

कानपुर देहात। शिवली में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 5…

24 hours ago

मूसानगर में केशव प्रसाद मौर्य का शानदार आगमन, मुसर्रत खान ने बिखेरा स्वागत का जादू

अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहात। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मूसानगर आगमन एक महत्वपूर्ण…

1 day ago

कानपुर देहात में अवैध तमंचा कारतूस समेत युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण की…

1 day ago

This website uses cookies.