विश्वक सेवा समिति देवीपुर द्वारा असहाय व्यक्ति की मदद की गई
विश्वक सेवा समिति देवीपुर द्वारा असहाय व्यक्ति की मदद की गई। भोगनीपुर मलासा कानपुर देहात के देवीपुर चौराहे में विश्वक सेवा समिति द्वारा एक ऐसे व्यक्ति की मदद की गई जो कई महीने से खुले आसमान में पुल के किनारे डिवाइडर पर रह रहा है।

मलासा,अमन यात्रा,विमल गुप्ता : विश्वक सेवा समिति देवीपुर द्वारा असहाय व्यक्ति की मदद की गई। भोगनीपुर मलासा कानपुर देहात के देवीपुर चौराहे में विश्वक सेवा समिति द्वारा एक ऐसे व्यक्ति की मदद की गई जो कई महीने से खुले आसमान में पुल के किनारे डिवाइडर पर रह रहा है। देवीपुर चौकी का स्टाफ व कुछ लोग उसके खाने का इन्तजाम करते हैं ।
आज उस व्यक्ति की विश्वक सेवा समिति के अध्यक्ष के द्वारा पुल के नीचे रहने कीविमल गुप्ता व्यवस्था की गयी और जरूरत के बहुत से नये कपड़ों की व खाने के लिए फल व पानी पीने के लिए एक घड़े की व्यवस्था की। समिति द्वारा किए इस कार्य की खूब चर्चा हो रही है। एक असहाय की मदद करना बहुत अच्छा काम है। समिति के कोषाध्यक्ष राघवेंद्र, व सदस्य अमित रोहित अमन, अभिषेक महताब, सुमित और डा राय ,मोहित ,डा के के , भोला गुप्ता मोहम्मदपुरी अरुन गुप्ता आदि बहुत से क्षेत्रीय लोग भी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.