विश्वविद्यालय में हुई कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के तत्वाधान में बीबीए और एमबीए के छात्र छात्राओं हेतु कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

कानपुर,अमन यात्रा : छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के तत्वाधान में बीबीए और एमबीए के छात्र छात्राओं हेतु कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl
कैरियर काउंसलिंग में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जुनेजा एकेडमी के सौरभ जुनेजा ने कहा आज पूरे विश्व में प्रबंधन के छात्र छात्राओं हेतु असीमित संभावनाएं हैं। हर क्षेत्र में प्रबंधन के छात्रों को ही वरीयता दी जाती है l छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय भी पिछले लगभग तीन दशकों से भी अधिक समय से प्रबंधन में परास्नातक और स्नातक डिग्री प्रदान कर रहा है। उसके छात्र देश विदेश के हर सेक्टर में उच्च पदों पर आसीन है। उन्होंने कहा प्रबंधन का पाठ्यक्रम करने से ना सिर्फ अच्छी नौकरी ही प्राप्त होती है बल्कि उद्यमिता की स्किल भी विकसित होती है जिससे कोई भी छात्र उद्यमिता की ओर बढ़ सकता है। उद्यमिता की ओर बढ़ने से नौकरी प्राप्त करने की जगह नौकरी देने वाला बना जाता है l काउंसलिंग कार्यशाला की संयोजक अर्पणा कटियार ने कहा कि स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट ना सिर्फ अपने छात्र छात्राओं को डिग्री ही प्रदान कर रहा है बल्कि उनके अंदर नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करता है l इस अवसर पर चारू खान , सुधांशु राय, विवेक सिंह सचान ,सचिन शर्मा वाशी सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रबंधन के छात्र-छात्राएँ एवं एनसीसी गर्ल्स बटालियन की छात्राएं उपस्थित रही।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.