विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन की वकालत
विश्व जनसंख्या दिवस को सोमवार को परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप में मनाया गया। जिला अस्पताल में अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. नरेश सिंह तोमर और बड़ोखर ब्लाक के जमालपुर गांव में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने गोष्ठी को संबोधित किया।

बांदा,अमन यात्रा। विश्व जनसंख्या दिवस को सोमवार को परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप में मनाया गया। जिला अस्पताल में अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. नरेश सिंह तोमर और बड़ोखर ब्लाक के जमालपुर गांव में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने गोष्ठी को संबोधित किया। इसके अलावा सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्वास्थ्य उप केन्द्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार को सीमित रखने और दो बच्चों के जन्म में पर्याप्त अंतर रखने के बारे में दंपति को जागरूक किया गया। परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर ‘मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन’ आयोजित किये गये।
जिला अस्पताल में अपर निदेशक ने कहा कि परिवार की खुशहाली, शिक्षा, स्वास्थ्य और तरक्की तभी संभव है, जब परिवार सीमित होगा। विकास के उपलब्ध संसाधनों का समुचित वितरण और बढ़ती जनसंख्या दर के बीच संतुलन कायम करने के उद्देश्य से आज सबसे अधिक जरूरत जनसंख्या स्थिरीकरण की है। परिवार को सीमित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास बास्केट ऑफ़ च्वाइस का विकल्प मौजूद है, जिसमें स्थायी और अस्थायी साधनों को शामिल किया गया है। इन अस्थायी साधनों में से अपनी पसंद का साधन चुनकर शादी के दो साल बाद ही बच्चे के जन्म की योजना बना सकते हैं। दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर भी रख सकते हैं। इस मौके पर मंडलीय कार्यक्रम प्रंबधक आलोक कुमार, सीएमएस डा. एसएन मिश्रा व सुनीता सिंह, डा. एचएन सिंह सहित स्टाफ मौजूद रहा।
जमालपुर गांव में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की शुरूआत करते हुए सीएमओ ने कहा कि दो बच्चों के जन्म में पर्याप्त अंतर रखना मां और बच्चे दोनों की बेहतर सेहत के लिए बहुत जरूरी है। जब परिवार पूरा हो जाए तो स्थायी साधन के रूप में नसबंदी का विकल्प चुन सकते हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. आरएन प्रसाद ने कहा कि समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के लिए फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं के माध्यम से दो चरणों में परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके पहले चरण में 27 जून से 10 जुलाई तक दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा मनाया गया, जिसके तहत लक्षित दंपति को चिन्हित कर परिवार नियोजन साधनों को अपनाने के प्रति प्रेरित किया गया। अगला चरण जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आज से शुरू हो रहा है जो 30 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत लक्षित दंपति को सेवा प्रदान की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.