विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने किया पौध रोपण, पौधों को ज्यादा से ज्यादा लगाने के साथ ही संरक्षित करने का दिया संदेश
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद में जिलाधिकारी आलोक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, प्रभागीय वनाधिकारी एके द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट प्रागण में पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति न केवल जनपदवासियों को सचेत किया, बल्कि पर्यावरण को सुरक्षित करने और उसके महत्व पर प्रकाश डाला
कानपुर देहात। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद में जिलाधिकारी आलोक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, प्रभागीय वनाधिकारी एके द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट प्रागण में पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति न केवल जनपदवासियों को सचेत किया, बल्कि पर्यावरण को सुरक्षित करने और उसके महत्व पर प्रकाश डाला। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रकृति ने हमें जो उपहार सौंपे हैं, वृक्षों के रूप में उसकी रक्षा करना, हम सभी का दायित्व है, आज जिस तरह से मनुष्य ने अपनी उपभोक्तावादी प्रवृत्ति के कारण जंगलो और पेड़ पौधों को नष्ट किया है, उसका असर जलवायु परिवर्तन के रूप में देखने को मिल रहा है।
लगातार धरती गर्म हो रही है, जल स्तर नीचे चला जा रहा है, इसका असर मानवीय जीवन पर पड़ना निश्चित है। अतः हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम सब पेड़ पौधों की रक्षा करें, और संकल्प ले की, हम अपने आस-पास के वातावरण को हरा-भरा रखने के लिए निरंतर पौधे लगायेंगे, जिससे पृथ्वी को हरियाली युक्त बनाया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रकृति रक्षित रक्षतः, अगर हम प्रकृति की रक्षा करेंगे, तो हमारी प्रकृति रक्षा करेंगी, इसको आत्मसात करने की जरूरत है। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने अपने कार्यालय प्रागण में पौधरोपण कर बच्चों को प्रकृति के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।