विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस : उद्योगों के सुरक्षाकर्मियों को सिखाई गई ‘फर्स्ट एड’ की तकनीक
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और रेड क्रॉस सोसाइटी ने मिलकर दिया प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण

रनियां। विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस के अवसर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कानपुर एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी कानपुर के संयुक्त तत्वधान में मेगा प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड बॉटलिंग प्लांट गोगुमऊ, कानपुर एडिबल्स प्रा.लिमिटेड रनिया, कुशल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड विसायकपुर, और कृष्णा श्यामा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड विसायकपुर में प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण सुरक्षा कर्मियों को जुगवीर सिंह लांबा आपदा विभाग के मार्गदर्शन में लखन कुमार शुक्ल मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर / मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस रेडक्रॉस ने दिया गया।
लखन कुमार शुक्ल ने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा इसे पहली बार 2000 में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट सोसाइटीज़ (IFRC) द्वारा स्थापित किया गया था। किसी रोग के होने या चोट लगने पर किसी प्रशिक्षित /अप्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा जो सीमित उपचार किया जाता है उसे प्राथमिक चिकित्सा (First Aid) कहते हैं। इसका उद्देश्य कम से कम साधनों में इतनी व्यवस्था करना होता है इमरजेंसी अवस्था में दी जा सकती है – दम घुटना (पानी में डूबने के कारण, फांसी लगने के कारण या साँस नली में किसी बाहरी चीज का अटक जाना), सीपीआर देना, ह्रदय /हार्ट अटैक, खून बहना, शारीर में जहर का असर होना, जल जाना, बेहोश या कोमा, मोच, हड्डी टूटना और किसी जानवर के काटने पर।
प्राथमिक चिकित्सा के उदेश्य घायल व्यक्ति का जान बचाना बिगड़ी हालत से बाहर निकालना इस अवसर पर बीपीसीएल के सुरक्षा अधिकारी आमिर अली बीपीसीएल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित मयूर ग्रुप के महाप्रबंधक मनोज शर्मा, यश मेहता, मृदुलेंद्र सिंह सिंह, अश्वनी प्रजापति, प्रवेश तिवारी धर्मेंद्र सिंह राजपूत, मनीष पांडे, संजीव विष्ट, नीरज सक्सेना, कैलाश, राजीव श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.