कानपुर देहात पुलिस पर कलंक! - 1
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया। जिसमें दिनांक 14 जुलाई 2025 को आईटीआई अकबरपुर में हुए रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर के साथ जनपद के दो प्रतिष्ठित अधिष्ठान फ्रंटियर स्प्रिंग लिमिटेड रनियां, कानपुर देहात एवं अमूल डेयरी माती कानपुर देहात को अधिकतम अप्रेंटिसशिप प्रदान करने हेतु सम्मानित किया गया तथा इनमें कार्यरत तीन-तीन अभ्यर्थियों को भी जिलाधिकारी द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, जिनमें श्याम सुंदर, पवन कुमार, सुमित कुमार एवं राज यादव, अर्पित, आलोक कुमार शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 15 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया।
नोडल प्रधानाचार्य भोगनीपुर द्वारा बताया गया कि अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण हेतु उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत शॉर्ट टर्म कोर्स, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, तथा आईटीआई में संचालित ट्रेडिशनल कोर्सो जैसे फिटर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर प्लंबर, टर्नर मशीनिष्ट के अलावा टाटा टेक्नोलॉजीज के सहयोग से आईटीआई अकबरपुर एवं रसूलाबाद में लैब संचालित की जा रही है, जिसमें आधुनिक मशीनों के साथ रोबोटिक्स, मोटर मेकैनिक डबल्यू, 3डी प्रिंटिंग डिज़ाइनिंग फ्यूचर कोर्स भी संचालित किए जा रहे हैं, साथ ही यह भी बताया गया कि जनपद में संचालित उद्योगों के अनुरूप प्रशिक्षण संचालन को बढ़ावा देने हेतु उद्योगों से एक ज्वाइंट वैंचर कर कौशल विकास प्रशिक्षण कराया जा सकता है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना अधिकारी वीरेंद्र सिंह, उद्योग विभाग के उपायुक्त/जिला समन्वयक मो० साउद, नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई30 भोगनीपुर कपिल मिश्रा, प्रधानाचार्य अकबरपुर सुनील कुमार, प्रधानाचार्य रसूलाबाद प्रदीप कुमार, ऑफिस सहायक प्रभारी आलोक कुमार, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन इमरान खान एम०आई०एस० मैनेजर, कृष्णा कुमार एम०आई०एस० मैनेजर, आयुष्मान कुमार डीपीएमयू, तथा सेवायोजन से शशि तिवारी एवं विवेक आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा का सदस्यता और जागरूकता अभियान मंगलवार से आरम्भ…
कानपुर देहात। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में निपुण भारत मिशन के तहत जारी…
कानपुर नगर: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज चौबेपुर ब्लॉक के निगोहा स्थित 50 बिस्तरों…
कानपुर देहात के मूसानगर कस्बे में एक दुखद घटना सामने आई है। भाजपा के पूर्व…
पुखरायां।कानपुर देहात में सोमवार सुबह एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।घटना की…
कानपुर देहात में एक चोरी का मामला सामने आया है।मंगलपुर थाना क्षेत्र के बहबलपुर गांव…
This website uses cookies.