विश्व योग दिवस पर पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा चलाएगा ट्विटर पर अभियान
पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा की जिला कार्यसमिति की बैठक आज वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुई। यह बैठक संगठन के जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव की अध्यक्षता एवं महामंत्री प्रताप भानू सिंह गौर के संचालन में आयोजित कि गई जिसमें आन्दोलन को गति देने व कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श कर आम सहमति से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये।
कानपुर देहात, सुशील त्रिवेदी। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा की जिला कार्यसमिति की बैठक आज वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुई। यह बैठक संगठन के जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव की अध्यक्षता एवं महामंत्री प्रताप भानू सिंह गौर के संचालन में आयोजित कि गई जिसमें आन्दोलन को गति देने व कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श कर आम सहमति से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये।
प्रदेश कार्यकारिणी को जिला संगठन मंत्री कुलदीप सैनी मुख्य अतिथि के रूप में जुड़े। उन्होंने बताया कि एनएमओपीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में तय किये गये कार्यक्रम में आगामी 21 जून 2022 को दोपहर एक बजे से विश्व योग दिवस पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु ट्विटर अभियान चलाया जायेगा। बैठक में 26 जून 2022 को झारखंड में आयोजित होने वाले पेंशन महासम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा की गई।
ये भी पढ़े- हम सुधरेंगे जग सुधरेगा कुछ इस सिद्धांत पर चल रहा है विप्र संगठन : उमेश त्रिवेदी
जिला संयोजक ने बताया कि सितम्बर 2022 में दो दिवसीय चिन्तन/प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रमों के सफल संपादन के लिए कैडर प्रशिक्षण पर विचार किया गया। जिसमें शुरुआत में हर ब्लॉक से दो सदस्यों को उसमें शामिल करने की योजना बनाई गई विकास खण्डवार समीक्षा बैठक जल्द शुरु करके संगठन को चुस्त दुरुस्त किया जायेगा. अग्निपथ योजना से असहमति व्यक्त की गई परन्तु अटेवा किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करता है बैठक में प्रमुख रुप से ज्योति शिखा मिश्र पूनम अनुपम प्रजापति मृदुला तिवारी ममता अमिता बिहारी लाल आनंद राजेश श्रीवास्तव सुखदेव बाबू देवेंद्र सिंह राजेश सिंह जावेद सोनू संदीप सिंह अग्नीश कुमार आदित्य यादव गौरव मिश्रा रामेंद्र सिंह मनोज शिवनाथ आदि ने अपने विचार रखे।