राहुल गांधी ने ट्वीट कर किसानों का समर्थन किया
बता दें कि एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो के जरिए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है, साथ ही किसानों को समर्थन देने की अपील करते हुओ पोस्ट भी लिखी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, “शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतंत्र का एक अभिन्न हिस्सा होता है. हमारे किसान बहन-भाई जो आंदोलन कर रहे हैं. उसे देश भर से समर्थन मिल राह है. आप भी उनके समर्थन में अपनी आवाज जोड़कर इस संघर्ष को बुलंद कीजिए ताकि कृषि-विरोधी कानून खत्म हो.”
पहले भी सरकार पर लगाया था आरोप
इससे पहले भी राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि, केंद्र सरकार की उदासीनता और अहंकार के कारण किसान आंदोलन के दौरान 60 से अधिक किसानों की जान जा चुकी है.राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा था कि, ‘‘मोदी सरकार की उदासीनता और अहंकार ने 60 से अधिक किसानों की जान ले ली. किसानों के आंसू पोंछने के बजाय यह सरकार उन पर आंसू गैस के गोले छोड़ रही है. इस तरह की क्रूरता सांठ-गांठ वाले पूंजीपतियों के हितों को बढ़ावा देने के लिए है.’’
नए कृषि कानून को निरस्त करने की मांग पर अड़े हैं किसान
बता दें कि तीन कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर पिछले करीब डेढ़ महीने से ज्यादा समय से हजारों किसान दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं. इन आंदोलनरत किसानों की मांग है कि तीनों नए कृषि कानूनों को सरकार वापस ले और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दे. वहीं सरकार नए कृषि कानूनों को कृषि क्षेत्र के लिए काफी अहम बता रही है. इस बीच सरकार और किसान संगठनो के बीच कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.