वी वांट टू फ्लाई कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एवं उत्तरप्रदेश संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय निःशुल्क वी वांट टू फ्लाई कार्यशाला का बुधवार को शुभारंभ किया गया। कार्यशाला के पहले दिन आधा सैकड़ा से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की।

- प्रतिभागियों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा,10 जून तक अग्रवाल भवन में चलेगी कार्यशाला
कोंच,जालौन। कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एवं उत्तरप्रदेश संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय निःशुल्क वी वांट टू फ्लाई कार्यशाला का बुधवार को शुभारंभ किया गया। कार्यशाला के पहले दिन आधा सैकड़ा से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की।वी वांट टु फ्लाई कार्यशाला में प्रतिभागियों को तबला का प्रशिक्षण मोनिका अग्रवाल ने, मेहंदी का प्रशिक्षण मानसी गुप्ता व महक लखेरे ने, डांस का प्रशिक्षण अजंली राठौर, वंशिका अग्रवाल व दीक्षा सोनी ने, मेकअप पार्लर एवं हेयर स्टाइल का प्रशिक्षण अलीशा, मेघा गुप्ता व साक्षी सेठ ने दिया।
संस्थापकध्संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला में निखरी प्रतिभाओं को आगामी 1 जुलाई से 3 जुलाई के बीच रॉयल गार्डन में होने वाले तृतीय कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को कोंच फिल्म फेस्टिवल एवं उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।उन्होंने बताया कि वी वांट टू कार्यशाला के माध्यम से नगर की प्रतिभाओं को शहर,सिनेमा से जोड़ने का प्रयास है। कार्यशाला का आयोजन 10 जुलाई तक अग्रवाल भवन में सुबह 9 से 11 बजे तक किया जाएगा।कार्यशाला में ऋतु उपाध्याय, प्रिंसी अग्रवाल,कांती वर्मा, करिश्मा,सृष्टि, भक्ति, महक,अजंली,तनिष्का, भारती,मुस्कान, मिष्ठी,प्रीति, आरती,प्रज्ञा,नितेश,कोमल,मान्या, वैष्णवी, शिया, गायत्री, सोनम,मुस्कान, पूर्वी, अजंली, मानसी गुप्ता, शिया अग्रवाल, रिया श्रीवास्तव, महक लखेरे,अजंली, वैष्णवी, प्रियंका, नेहा,कोमल, दीप्ती शिवहरे, तनिष्का, महक,गायत्री, मुस्कान आदि प्रतिभागी के रूप में उपस्थित रही।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.