मथुरा। वृंदावन में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ।वृंदावन में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रेम मंदिर के सामने बीकानेर रेस्टोरेंट के टैंक में सफाई करने के लिए उतरे तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।तीनों मृतक बलिया जिले के रहने वाले थे।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। तीर्थ नगरी वृंदावन में हजारों की संख्या में होटल,रेस्टोरेंट और पार्टी हॉल हैं। वृंदावन में हररोज कई श्रद्धालु इन्हीं होटल और रेस्टोरेंट में जाते हैं।यहां के संचालक कारीगरों से काम तो करवाते हैं,लेकिन कारीगरों के लिए सुविधाजनक उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं,जिसकी वजह से हादसे हो जाते हैं।
वृंदावन के प्रेम मंदिर के पास बीकानेर रेस्टोरेंट के टैंक की सफाई करने के लिए दो मजदूर बिना सेफ्टी उपकरण के उतारे गए थे।टैंक में कोई हलचल न होने के बाद एक दूसरा मजदूर भी उतर गया। देखते ही देखते टैंक के अंदर करंट लगने से तीनों मजदूरों की मौत हो गई।स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और कर्मचारियों ने टैंक के अंदर से तीनों शवों को बाहर निकाला। तीनों मृतकों में दो मजदूरों की पहचान 24 वर्षीय अमित 28 वर्षीय प्रिंस के रूप में हुई है।तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।बताया जा रहा है की तीनों में से दो लोग चाचा-भतीजे थे।वहीं हादसे के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।
कानपुर। शुक्रवार को घाटमपुर की कुष्मांडा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक…
कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर और बांध गांव के बीच बीती देर शाम हुई…
कानपुर। रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से…
पुखरायां। कानपुर देहात में जुआं खेलने से मना करने पर एक युवक ने तीन लोगों…
पुखरायां। कानपुर देहात में थाना रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक महिला ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे में मिट्टी पहुंचाने के काम में…
This website uses cookies.